ETV Bharat / state

6 माह से परेशान हैं भीमनगर वॉर्ड 82 के लोग - गंदगी से लोग परेशान

उत्तर प्रदेश आगरा में वॉर्ड 82 भीम नगर जगदीशपुरा के लोग पिछले 6 महीने से नारकीय जीवन जी रहे हैं. गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय निवासियों ने पार्षद पर सुनवाई न करने का आरोप भी लगाया है.

स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी.
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी.
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:59 AM IST

आगरा: जिले के वॉर्ड 82 भीम नगर, गली नंबर 2 जगदीशपुरा में पिछले 6 महीने से लोग गंदगी की वजह से परेशान हैं. आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की सफाई के लिए नगर निगम का कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है.

देखिये वीडियो.

गंदगी में पनपने लगे मच्छर, बच्चे बीमार
वॉर्ड 82, भीम नगर के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. नगर निगम द्वारा यहां की नालियों की सफाई नहीं की जाती है. स्थानीय का कहना है कि नालियों की सफाई न होने के चलते गंदगी से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे बीमारी का खतरा भी बना रहता है. संक्रमण फैलने का डर सताता है.

स्थानीय निवासी सावित्री देवी ने बताया कि नाली का पानी घर के दरवाजों के सामने बहता हैं. जिससे घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. बताया कि सफाई कर्मचारी को खुद बुलाने जाना पड़ता हैं, बावजूद इसके कर्मचारी नाली सफाई करने के लिए नहीं आता.

कई बार कर चुके हैं पार्षद से शिकायत
भीम नगर निवासी राजकुमारी ने बताया कि जब कभी सफाई कर्मचारी आते हैं तो सिर्फ एक नाली साफ कर चले जाते हैं. मामले की शिकायत कई बार पार्षद से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा है कि चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से अब रिश्तेदार भी घर आने से कतराते हैं.

आगरा: जिले के वॉर्ड 82 भीम नगर, गली नंबर 2 जगदीशपुरा में पिछले 6 महीने से लोग गंदगी की वजह से परेशान हैं. आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की सफाई के लिए नगर निगम का कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है.

देखिये वीडियो.

गंदगी में पनपने लगे मच्छर, बच्चे बीमार
वॉर्ड 82, भीम नगर के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. नगर निगम द्वारा यहां की नालियों की सफाई नहीं की जाती है. स्थानीय का कहना है कि नालियों की सफाई न होने के चलते गंदगी से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे बीमारी का खतरा भी बना रहता है. संक्रमण फैलने का डर सताता है.

स्थानीय निवासी सावित्री देवी ने बताया कि नाली का पानी घर के दरवाजों के सामने बहता हैं. जिससे घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. बताया कि सफाई कर्मचारी को खुद बुलाने जाना पड़ता हैं, बावजूद इसके कर्मचारी नाली सफाई करने के लिए नहीं आता.

कई बार कर चुके हैं पार्षद से शिकायत
भीम नगर निवासी राजकुमारी ने बताया कि जब कभी सफाई कर्मचारी आते हैं तो सिर्फ एक नाली साफ कर चले जाते हैं. मामले की शिकायत कई बार पार्षद से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा है कि चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से अब रिश्तेदार भी घर आने से कतराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.