ETV Bharat / state

G-20 Summit : वीवीआईपी रूट, ताज और किला से नगर निगम ने भगाएगा बंदर-गोवंश

आगरा में G-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके तहत आगरा नगर निगम ताजमहल सहित वीआईपी रूटों से बंदर और गोवंशों को पकड़ना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
G-20 शिखर सम्मेलन
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:22 PM IST

आगरा में नगर निगम ने शुरू किया अभियान.

आगराः इस बार भारत G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर आगरा में फरवरी और अगस्त में G-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठकें होनी है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. G-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा से सुखद और यादगार लम्हे लेकर जाएं. इसी को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन, आगरा विकास प्राधिकरण के साथ तमाम अन्य विभाग भी अभी से तैयारियों में लगे हुए हैं. आगरा नगर निगम ने वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड, शिल्पग्राम और आगरा किला समेत अन्य अन्य स्मारक के आसपास बेसहारा गोवंश, आवारा और बंदरों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया है. जिसके तहत अभियान चलाकर बेसहारा गोवंश और आवारा कुत्ते पकड़े जा रहे हैं. ताजमहल के दशहरा घाट पर बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है.


आगरा नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड और शिल्पग्राम तक बेसहारा गोवंश और आवारा डॉग न दिखाए दें इसलिए अभी से अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम के 50 कर्मचारियों की आठ टीमें लगाई गई हैं. जिन्होंने बीते दो दिन में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को पकड़ा है. अब उनकी नसबंदी कराई जाएगी. इसके बाद छोड़ दिया जाएगा. सिर्फ ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों से पकड़े गए आवारा कुत्तों के लिए अलग से व्यवस्था करनी है. इसके साथ ही बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है.

डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि ताजमहल में बंदरों का आतंक है. G-20 देशों के वीवीआईपी के ताजमहल निहारने को वहां से बंदर पकड़े जाने हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ताज से 250 बंदर पकड़ने की अनुमति मिली है. इसके साथ ही नगर निगम को 500 बंदर पकड़ने की अनुमति मिली है. एएसआई की ओर से जो 250 बंदर पकड़े जाएंगे. उन्हें फतेहाबाद के पास वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. नगर निगम की ओर से 500 बंदर पड़कर उनकी नसबंदी कराई जाएगी. फिर, जहां से पकड़ा गया था उन्हें वहीं पर छोड़ दिया जाएगा. बंदर पकड़ने के लिए ताजमहल के पास दशहरा घाट पर पिंजरा लगा दिया है.

वहीं, ताजगंज निवासी लीला राम ने बताया कि दशहरा घाट और इसके आसपास बंदरों का आतंक है. आने-जाने वालों पर कभी भी बंदर झपट्टा मार देते हैं. जिसमें लोग चोटिल भी हो जाते हैं. बंदर सरेराह लोगों से सामान छीन ले जाते हैं. अब इन बंदरों को पकड़ा जा रहा है. ताजगंज क्षेत्र निवासी ब्रजमोहन ने बताया कि बंदर खतरनाक हैं. बंदरों को यहां से पकड़ने की अनुमति मिली है. बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र से आवारा कुत्ते भी आए दिन राह चलते लोगों को काट लेते हैं. बेसहारा गोवंश भी हमला कर देते हैं. क्षेत्र में आवारा कुत्ते और बेसहारा गोवंश भी बड़ी परेशानी है. मगर, नगर निगम की टीम आवारा डॉग्स और बेसहारा गोवंश को पकड़ कर ले जा रही है. जो क्षेत्रीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए राहत की बात है.

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक होनी है. यूपी में G-20 की बैठकों की शुरुआत फरवरी-2023 में आगरा से होगी. आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अभी से तीन होटल में बुकिंग की जा चुकी है. करीब 250 से ज्यादा वीवीआइपी गेस्ट बैठक में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-पशुओं को ठंड से बचाने के लिए रवीना टंडन ने कानपुर प्राणी उद्यान में भेजी हीटर और दवाएं

आगरा में नगर निगम ने शुरू किया अभियान.

आगराः इस बार भारत G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर आगरा में फरवरी और अगस्त में G-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठकें होनी है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. G-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा से सुखद और यादगार लम्हे लेकर जाएं. इसी को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन, आगरा विकास प्राधिकरण के साथ तमाम अन्य विभाग भी अभी से तैयारियों में लगे हुए हैं. आगरा नगर निगम ने वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड, शिल्पग्राम और आगरा किला समेत अन्य अन्य स्मारक के आसपास बेसहारा गोवंश, आवारा और बंदरों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया है. जिसके तहत अभियान चलाकर बेसहारा गोवंश और आवारा कुत्ते पकड़े जा रहे हैं. ताजमहल के दशहरा घाट पर बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है.


आगरा नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि वीवीआईपी रूट आगरा एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड और शिल्पग्राम तक बेसहारा गोवंश और आवारा डॉग न दिखाए दें इसलिए अभी से अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम के 50 कर्मचारियों की आठ टीमें लगाई गई हैं. जिन्होंने बीते दो दिन में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को पकड़ा है. अब उनकी नसबंदी कराई जाएगी. इसके बाद छोड़ दिया जाएगा. सिर्फ ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों से पकड़े गए आवारा कुत्तों के लिए अलग से व्यवस्था करनी है. इसके साथ ही बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है.

डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि ताजमहल में बंदरों का आतंक है. G-20 देशों के वीवीआईपी के ताजमहल निहारने को वहां से बंदर पकड़े जाने हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ताज से 250 बंदर पकड़ने की अनुमति मिली है. इसके साथ ही नगर निगम को 500 बंदर पकड़ने की अनुमति मिली है. एएसआई की ओर से जो 250 बंदर पकड़े जाएंगे. उन्हें फतेहाबाद के पास वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. नगर निगम की ओर से 500 बंदर पड़कर उनकी नसबंदी कराई जाएगी. फिर, जहां से पकड़ा गया था उन्हें वहीं पर छोड़ दिया जाएगा. बंदर पकड़ने के लिए ताजमहल के पास दशहरा घाट पर पिंजरा लगा दिया है.

वहीं, ताजगंज निवासी लीला राम ने बताया कि दशहरा घाट और इसके आसपास बंदरों का आतंक है. आने-जाने वालों पर कभी भी बंदर झपट्टा मार देते हैं. जिसमें लोग चोटिल भी हो जाते हैं. बंदर सरेराह लोगों से सामान छीन ले जाते हैं. अब इन बंदरों को पकड़ा जा रहा है. ताजगंज क्षेत्र निवासी ब्रजमोहन ने बताया कि बंदर खतरनाक हैं. बंदरों को यहां से पकड़ने की अनुमति मिली है. बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र से आवारा कुत्ते भी आए दिन राह चलते लोगों को काट लेते हैं. बेसहारा गोवंश भी हमला कर देते हैं. क्षेत्र में आवारा कुत्ते और बेसहारा गोवंश भी बड़ी परेशानी है. मगर, नगर निगम की टीम आवारा डॉग्स और बेसहारा गोवंश को पकड़ कर ले जा रही है. जो क्षेत्रीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए राहत की बात है.

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक होनी है. यूपी में G-20 की बैठकों की शुरुआत फरवरी-2023 में आगरा से होगी. आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अभी से तीन होटल में बुकिंग की जा चुकी है. करीब 250 से ज्यादा वीवीआइपी गेस्ट बैठक में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-पशुओं को ठंड से बचाने के लिए रवीना टंडन ने कानपुर प्राणी उद्यान में भेजी हीटर और दवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.