आगरा: ताजनगरी में अब थाने के सिपाही भी अफसर कहलाये जाएंगे. शुक्रवार को एसएसपी बबलू कुमार ने नई बीट प्रणाली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले यह व्यवस्था आगरा में शुरू की जा रही है. यह नई व्यवस्था दो थानों में लागू की गई है. उनका कहना है कि अभी आने वाले समय मे इन्हें बॉडी कैमरा, पिस्टल, सीयूजी नम्बर और अन्य सामान भी दिया जाएगा.
बीट प्रणाली का किया गया शुभारंभ
- जिले में शुक्रवार को पुलिस लाइन में एक नई बीट प्रणाली का शुभारंभ किया गया.
- एसएसपी बबलू कुमार ने बीट पुलिस ऑफिसर को हरी झंडी दिखाकर नई बीट प्रणाली का शुभारंभ किया.
- इस नए बीट का शुभारंभ डीजीपी के निर्देश पर किया गया है.
- प्रारंभिक चरण में एक शहर और एक देहात के थाने में यह व्यवस्था लागू की गई है.
- इसमें शहर के हरीपर्वत थाने में 27 और देहात के खेरागढ़ थाने में 14 बीट पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए हैं.
- सभी सिपाहियों को को बाइक, बीट रजिस्टर और स्माल वेपन दिए गए हैं.
- सभी ऑफिसर अपने क्षेत्र की हर जानकारी को बीट रजिस्टर में अंकित करेंगे.
- सिपाहियों को सप्ताह में कुछ दिन बीट पर निकलना होगा और इस दौरान उन्हें कोई अन्य कार्य नहीं करना होगा.
इसे भी पढ़ें:- आगराः सीएचसी फतेहाबाद पर गंदगी देख भड़के सीएमओ, मांगा स्पष्टीकरण