आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा विजिट पर आ रहे हैं. इस दौरान ट्रंप और मेलानिया ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप और मेलानिया की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एडवांस टीम और आगरा पुलिस मिलकर सुरक्षा का खाका तैयार कर रही है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए शनिवार शाम बम डिस्पोजल दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड ने ताजमहल के चप्पे-चप्पे की छानबीन की.
बीडीएस और डॉग स्क्वायड को देखकर एक बार को पर्यटक सकते में आ गए. जब पता चला कि ट्रंप और मेलानिया की ताजमहल विजिट को लेकर के सुरक्षा के मद्देनजर यह टीम ताजमहल में आई है तो उनकी जिज्ञासा शांत हुई.
ताजमहल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ के हाथ में है. सीआईएसएफ के जवान ट्रंप और मेलानिया की ताजमहल विजिट को लेकर पहले ही सतर्क हैं. हर पर्यटक पर निगरानी रखी जा रही है. इसके बाद भी ताजमहल की छानबीन करने के लिए शनिवार शाम 6 बजे बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें ताजमहल परिसर में पहुंचीं. पूर्वी गेट से दोनों टीम ने ताजमहल में एंट्री की. उसके बाद बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम पूर्वी गेट की एंट्री प्वाइंट्स और आसपास काफी समय छानबीन की. इसके बाद दोनों टीम फोर्ट कोर्ट पहुंचीं और फिर रायल गेट और ताजमहल परिसर में कोने-कोने में जाकर देर शाम तक चेकिंग की गई.
ये भी पढ़ें- ...तो ऐसे होगा ट्रंप को ताजमहल विजिट कराने वाले गाइड का चयन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक की सुरक्षा को लेकर एक विशेष प्लान तैयार किया गया है. इसके लिएए विशेष टीमों का गठन किया है. और अलग-अलग अधिकारियों को इनकी कमान दी गई है. इसके तहत आज ताजमहल के अंदर बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड छानबीन की.