आगराः उत्तर प्रदेश आगरा जनपद की थाना बासौनी पुलिस ने सक्रिय पशु चोर गैंग के वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, पुरा बाघराज थाना बासौनी के किसान किशन के घर के दरवाजे पर 6 दिन पहले भैंस बंधी हुई थी. पशु चोर रात के अंधेरे में किसान की भैंस चोरी कर मैक्स गाड़ी में लादकर ले गए थे. किसान किशन लाल ने बासौनी पुलिस को पशु चोरी की जानकारी देकर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. क्षेत्र में सक्रिय पशु चोरों को लेकर बीते मंगलवार की रात थानाध्यक्ष आलोक कुमार दीक्षित पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बाघ राजपुरा गांव में पशु चोरी करने वाले गैंग के लोग अभयपुरा चौराहे पर पशु बेचकर रुपये के बंटवारे के लिए जुटने वाले हैं.
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से पशु चोर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा कर पशु चोर गैंग के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़े गए 5 लोगों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया था. वहीं, बासौनी पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित फरार आरोपी भूरा उर्फ फकीर और शकील अहमद को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
थाना बासौनी पुलिस की कड़ी पूछताछ में भूरा खान निवासी नौगवां थाना चित्राहाट ने बताया कि वह गरीब है. पशु चोरी गैंग बनाकर पिछले दिनों पुराबाघराज के किसान के 2 भैंसों को उसने चोरी कर लिया था. इसके बाद पिकअप गाड़ी में लादकर मध्य प्रदेश होते हुए आगरा छलेसर के कट्टी पहुंच गए. उन्होंने पशुओं को शकील अहमद को बेच दिया था. पूर्व में भी चोर जैतपुर क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप