आगरा: जिले की बरहन पुलिस ने बीती रात ट्रैक्टर लूट की घटना के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से असलहे सहित नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
दरअसल 2 जून 2020 को बरहन थाना क्षेत्र के आवलखेड़ा रोड से ग्रामीण हरेंद्र से अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर लूट लिया था, जिसका मुकदमा बरहन थाने में दर्ज किया गया था. ट्रैक्टर लूट की घटना के खुलासे के लिए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के अलावा एसपी देहात और सीओ एत्मादपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
पुलिस मिनी लॉकडाउन और लॉकडाउन के अंतराल में पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की थी. इस मामले में सोमवार की देर रात बरहन पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए बदमाश फिरोजाबाद के रहने वाले राधेलाल उर्फ विकास उर्फ फौजी, ब्रह्मदत्त, मनमोहन, राहुल और वेद सिंह हैं. वहीं उनका एक साथी कुलदीप अब भी फरार है.
पूछताछ के दौरान बदमाशों से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तीन देशी तमंचे, दो मोटरसाइकिल, कंप्यूटर, रिसीवर और जेवरात सहित पंद्रह हजार रुपये नकद बरामद किए है. पकड़े गए बदमाशों में राधेलाल पर 6 मुकदमे, ब्रह्मदत्त पर 4, मनमोहन पर 6 , वेद सिंह पर 8 और राहुल पर 6 मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है, पुलिस अब इस गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.