आगरा : मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आगरा ग्वालियर रोड स्थित कस्बा ककुआ में एक बैंड संचालक का शव उसी की दुकान में लटका मिला. बैंड संचालक की पत्नी ने बताया कि साहूकारों ने उसके पति को मार डाला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जहां इसे आत्महत्या मान रही है तो वहीं, परिजन लगातार साहूकारों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
बुधवार सुबह बैंड संचालक 35 वर्षीय राकेश का शव उसी की दुकान में लटका मिला. बताया जाता है कि राकेश की मां रामबेटी सुबह दुकान के बाहर झाड़ू लगाने पहुंची तो उसने दुकान साफ करने के लिए दुकान का शटर जैसे ही उठाया तो बेटे का लटकता शव देख चीख पड़ी. चीख सुन अन्य परिजन व ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस को सूचना दी. मौके पर चौकी प्रभारी मदन अपनी टीम के साथ पहुंच गए और शव को नीचे उतारा.
इसे भी पढ़ेः बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या, सब्जी मंडी के पीछे मिला शव
पिता राजकुमार ने बताया कि उनके बेटे पर काफी कर्जा था. इसके चलते वह काफी परेशान रहने लगा था. लॉकडाउन में बैंड नहीं चलने से मुसीबत और बढ़ गई. एक वर्ष पूर्व उसका अपना मकान भी बिक गया. मकान के बिक जाने से भी उसका कर्ज पूरा नहीं हुआ तो साहूकार उसे परेशान करने लगे.
अब जब उसका बैंड चलने लगा तो उसे कुछ उम्मीद दिखी. लेकिन कर्जदार उसे लगातार परेशान कर रहे थे. ग्रामीणों में चर्चा है कि कर्ज के चलते उसका बैंड भी बिक गया जिसके चलते वह काफी परेशान था.
बैंड संचालक की पत्नी सुमन ने बताया कि उनके पति को साहूकार परेशान करते थे. ब्याज पर ब्याज लगाकर रुपया वसूला गया. उनका मकान भी इसी कर्जे में बिक गया. आरोप लगाया कि उसके पति को कर्ज देने वालों ने ही उसे मारकर लटका दिया. पुलिस से मांग की कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करे ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. बताया जाता है कि युवक पर काफी कर्ज था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप