ETV Bharat / state

आगराः ऐतिहासिक परिक्रमा कर बल्केश्वर पहुंच रहे भोले भक्त - भगवान शिव की पूजा कैसे करें

उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐतिहासिक परिक्रमा शुरू हो गयी है. रविवार रात से ही परिक्रमार्थियों का आना शुरू हो गया है. सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर के ऐतिहासिक मेले में पहुंचने के लिए शहर के हर कोने से भक्त भोले के मंदिरों की ओर कूच कर रहे हैं.

ऐतिहासिक परिक्रमा कर बल्केश्वर पहुंच रहे भोले भक्त.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 10:50 AM IST

आगराः हर सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर का मेला लगता है. इसके लिए शहर के हर कोने से लोग मेला में पहुंचने के लिए एक दिन पहले ही निकलते हैं. शहर के चारों कोनों पर बने महादेव के मंदिरों राजेश्वर, पृथ्वीनाथ, कैलाश होते हुए बल्केश्वर महादेव पर अपनी परिक्रमा पूरी करते हैं.

आगरा की सड़कों पर परिक्रमार्थियों का रेरा.


बल्केश्वर महादेव पर सुबह एक दृश्य अलौकिक होता है और यहां सारे भक्त इकट्ठा होकर भगवान का जलाभिषेक करते हैं. विशाल परिक्रमा के बीच सैकड़ों लोग जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था करते हैं. सोमवार सुबह से बल्केश्वर महादेव का मेला शुरू हो गया है.


लोग हाफ पैंट और बनियान में परिक्रमा करके बल्केश्वर महादेव पहुंच रहे हैं. और यहां भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं. सुबह तीन बजे से यहां भीड़ जमा है. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और लोग खुशी पूर्वक अपना त्योहार मना सकते हैं.

आगराः हर सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर का मेला लगता है. इसके लिए शहर के हर कोने से लोग मेला में पहुंचने के लिए एक दिन पहले ही निकलते हैं. शहर के चारों कोनों पर बने महादेव के मंदिरों राजेश्वर, पृथ्वीनाथ, कैलाश होते हुए बल्केश्वर महादेव पर अपनी परिक्रमा पूरी करते हैं.

आगरा की सड़कों पर परिक्रमार्थियों का रेरा.


बल्केश्वर महादेव पर सुबह एक दृश्य अलौकिक होता है और यहां सारे भक्त इकट्ठा होकर भगवान का जलाभिषेक करते हैं. विशाल परिक्रमा के बीच सैकड़ों लोग जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था करते हैं. सोमवार सुबह से बल्केश्वर महादेव का मेला शुरू हो गया है.


लोग हाफ पैंट और बनियान में परिक्रमा करके बल्केश्वर महादेव पहुंच रहे हैं. और यहां भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं. सुबह तीन बजे से यहां भीड़ जमा है. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और लोग खुशी पूर्वक अपना त्योहार मना सकते हैं.

Intro:ताजनगरी आगरा में ऐतिहासिक परिक्रमा शुरू हो गयी है।आज रात से ही परिक्रमार्थियों का आना शुरू हो गया है।शहर के हर कोने से परिक्रमार्थी भोले के मंदिरों की ओर कूच कर रहे हैं।

Body:आगरा में हर सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर का मेला लगता है।इसके लिए यहां हर कोने से लोग निकलते हैं और शहर के चारो कोनो पर बने महादेव कद मंदिरो राजेश्वर,पृथ्वीनाथ,कैलाश होते हुए बल्केश्वर महादेव पर अपनी परिक्रमा पूरी करते हैं।बल्केश्वर महादेव पर सुबह एक दृश्य अलौकिक होता है और यहां सारे परिकगमर्थी इकट्ठा होकर भगवान का जलाभिषेक करते हैं।विशाल परिक्रमा के बीच सैकड़ो लोग जगह जगह भंडारों की व्यवस्था करते हैं।आज सुबह से बल्केश्वर महादेव का मेला शुरू हो गया है।लोग हाफ पैंट और बनियान में परिक्रमा करके बलकर्षवर महादेव पहुंच रहे हैं और यहाँ भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं।सुबह तीन बजे से यहां भीड़ जमा है।एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और लोग खुशी पूर्वक अपना त्योहार मना सकते हैं।
पीटीसी अविनाश जायसवालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.