आगरा: अछनेरा थाना के इंस्पेक्टर का खनन माफिया से सेटिंग करने का ऑडियो वायरल हुआ है. यह वायरल ऑडियो क्लिप एक फरार खनन माफिया की बताई जा रही है. बता दें कि इंस्पेक्टर, अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला कर खनन माफिया फरार हो गया. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आईजी ए सतीश गणेश के आदेश पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है.
दरअसल, 28 नवंबर 2019 को अछनेरा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला होने को लेकर किया गया था. इसमें पुलिस ने नामजद कैलाश और दयाशंकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इस मामले में अभी लोकेश और सत्तो फरार हैं. आरोप है कि यह सभी अवैध खनन करते हैं. घटना वाले दिन चारों अवैध खनन कर टैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे थे. अवैध खनन रोकने गई टीम पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, देश में बुर्का बैन करने से रुकेगा आतंकवाद
वहीं रविवार को अछनेरा इंस्पेक्टर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. इसमें इंस्पेक्टर की आरोपी के परिजन से बातचीत हो रही है. इसमें 50 हजार रुपये में बिना मारपीट किए और अन्य मुकदमा दर्ज कराए जेल भेजने की बात हो रही है. एसपी ग्रामीण पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि मेरे पास भी ऑडियो आया है. इसके आधार पर सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.