ETV Bharat / state

आगरा: खनन माफिया और पुलिस के गठजोड़ का ऑडियो वायरल - आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खनन माफिया और पुलिस के गठजोड़ की ऑडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है. जिसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, इंस्पेक्टर उससे ही रुपये लेकर बिना मारपीट किए जेल भेजने का सौदा कर रहा है.

etv bahrat
खनन माफिया के परिजन से बातचीत का ऑडियो वायरल.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:26 PM IST

आगरा: अछनेरा थाना के इंस्पेक्टर का खनन माफिया से सेटिंग करने का ऑडियो वायरल हुआ है. यह वायरल ऑडियो क्लिप एक फरार खनन माफिया की बताई जा रही है. बता दें कि इंस्पेक्टर, अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला कर खनन माफिया फरार हो गया. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आईजी ए सतीश गणेश के आदेश पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है.

खनन माफिया के परिजन से बातचीत का ऑडियो वायरल.

दरअसल, 28 नवंबर 2019 को अछनेरा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला होने को लेकर किया गया था. इसमें पुलिस ने नामजद कैलाश और दयाशंकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इस मामले में अभी लोकेश और सत्तो फरार हैं. आरोप है कि यह सभी अवैध खनन करते हैं. घटना वाले दिन चारों अवैध खनन कर टैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे थे. अवैध खनन रोकने गई टीम पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, देश में बुर्का बैन करने से रुकेगा आतंकवाद

वहीं रविवार को अछनेरा इंस्पेक्टर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. इसमें इंस्पेक्टर की आरोपी के परिजन से बातचीत हो रही है. इसमें 50 हजार रुपये में बिना मारपीट किए और अन्य मुकदमा दर्ज कराए जेल भेजने की बात हो रही है. एसपी ग्रामीण पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि मेरे पास भी ऑडियो आया है. इसके आधार पर सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: अछनेरा थाना के इंस्पेक्टर का खनन माफिया से सेटिंग करने का ऑडियो वायरल हुआ है. यह वायरल ऑडियो क्लिप एक फरार खनन माफिया की बताई जा रही है. बता दें कि इंस्पेक्टर, अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला कर खनन माफिया फरार हो गया. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आईजी ए सतीश गणेश के आदेश पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है.

खनन माफिया के परिजन से बातचीत का ऑडियो वायरल.

दरअसल, 28 नवंबर 2019 को अछनेरा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा अवैध खनन रोकने गए दारोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला होने को लेकर किया गया था. इसमें पुलिस ने नामजद कैलाश और दयाशंकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इस मामले में अभी लोकेश और सत्तो फरार हैं. आरोप है कि यह सभी अवैध खनन करते हैं. घटना वाले दिन चारों अवैध खनन कर टैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे थे. अवैध खनन रोकने गई टीम पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, देश में बुर्का बैन करने से रुकेगा आतंकवाद

वहीं रविवार को अछनेरा इंस्पेक्टर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. इसमें इंस्पेक्टर की आरोपी के परिजन से बातचीत हो रही है. इसमें 50 हजार रुपये में बिना मारपीट किए और अन्य मुकदमा दर्ज कराए जेल भेजने की बात हो रही है. एसपी ग्रामीण पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि मेरे पास भी ऑडियो आया है. इसके आधार पर सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

Intro:डेस्क ध्यानार्थ: देरी से ऑफिशियल बाइट होने पर खबर अब भेजी गई है।

आगरा।
अछनेरा थाना के इंस्पेक्टर का खनन माफिया से
सेटिंग करने का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो 17 मिनट से ज्यादा समय का है। इंस्पेक्टर और अवैध खनन रोकने गए दरोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला में फरार माफिया के वायरल ऑडियो से महकमा में हड़कंप मच गया है। आईजी ए सतीश गणेश के आदेश पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने सीओ अछनेरा को जांच दी है।

Body:बता दें कि, 28 नवंबर 2019 को अछनेरा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा अवैध खनन रोकने गए दरोगा और उसकी टीम पर जानलेवा हमला का था। इसमें पुलिस ने नामजद कैलाश और दयाशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस मामले में अभी लोकेश और सत्तो फरार हैं। आरोप था कि, ये सभी अवैध खनन करते हैं। घटना वाले दिन चारों अवैध खनन का टैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे थे। अवैध खनन रोकने गई टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था।

रविवार को अछनेरा इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें इंस्पेक्टर की आरोपी के परिजन से बातचीत हो रही है। जिसमें 50 रुपए में बिना मारपीट किए और अन्य मुकदमा दर्ज कराए जेल भेजने की बात हो रही है।

एसपी ग्रामीण पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि, मेरे पास भी वीडियो आया है। इसके आधार पर सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी।

Conclusion:खनन माफिया और पुलिस के गठजोड़ की ऑडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, इंस्पेक्टर उसे ही रुपए लेकर बिना मारपीट किए जेल भेजने का सौदा कर रहा है।

।।।।।।।
बाइट रवि कुमार, एसपी ग्रामीण (पश्चिम) आगरा।


।।।।।।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.