आगरा: जम्मू कश्मीर के शोपियां में 20 दिन पूर्व आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जिले के बाह क्षेत्र के मलिया खेड़ा गांव निवासी जांबाज सैनिक ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दुश्मन की गोली से जामा सैनिक भी घायल हो गया. जिंदगी की जंग जीतकर लौटे सैनिकों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.
जवान का हुआ भव्य स्वागत
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात क्षेत्र के एक जवान ने 5 गोली लगने के बाद भी दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए. गोली लगने के बाद सेना के अस्पताल से बुधवार को इलाज करा कर घर लौटे सेना के जवान का क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह जोशीला स्वागत किया. क्षेत्र के लोगों ने दिल्ली से लौट रहे सेना के जवान जितेंद्र के साथ अरनोटा के मुख्य मार्ग होते हुए बसई अरेला, श्याहीपुरा, भदरौली, जरार, बाह, चित्रहाट से रैली निकाली. ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका स्वागत सत्कार किया. सेना के जवान जितेंद्र के गांव मलिया खेड़ा तक करीब 1 सैकड़ा छोटे-बड़े वाहन और सैकड़ों युवा जितेंद्र गुर्जर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे. करीब एक किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार के साथ सेना के जवान का लोगों द्वारा जगहजगह जोशीला स्वागत किया जा रहा था. बाह पहुंचे सेना के जवान जितेंद्र का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर के आवास और शहीद इंद्रजीत सिंह की समाधि स्थल, शैलेंद्र गुर्जर के प्रतिष्ठान पर जोशीला स्वागत किया गया. जिसके बाद घायल जवान ने बताया कि उन्होंने दुश्मनों को कैसे मात दी.