आगरा: जनपद के शमसाबाद में पूर्व सूचना के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी देवप्रकाश को शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. क्लर्क ने शिक्षक से म्यूचुअल ट्रांसफर के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल शुक्रवार को शिक्षा विभाग विकास खंड शमसाबाद पर आगरा पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा.
- छापे के दौरान एक शिक्षक से शिक्षा विभाग के कर्मचारी देवप्रकाश 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ में आया.
- शिक्षा विभाग के कर्मचारी देवप्रकाश को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
- एंटी करप्शन टीम के प्रभारी महेश गौतम ने बताया कि देवप्रकाश के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिक्षक प्रताप सिंह की शिकायत के आधार पर टीम ने कार्रवाई की.
- देवप्रकाश के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं लेकिन शिकायतकर्ता सामने नहीं आते थे.
- टीम में इंस्पेक्टर जसपाल पवार, इंस्पेक्टर रामलाल, हेड कांस्टेबल दिनेश सेंगर, महिला कांस्टेबल अनीता यादव और संध्या शामिल थे.