आगरा: जिले के एसएसपी कार्यालय पर मुकदमे में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध युवती ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह नजारा देख पास खड़े पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने युवती के हाथ से ज्वलंतशील को छीन कर उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा महिला को मानसिक रोगी बताया जा रहा है.
आगरा के कलेक्ट्री स्थित एसएसपी कार्यालय पर सोमवार दोपहर एक युवती ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की. इस नजारे को देख के पास खड़े पुलिस कर्मियों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में कार्यालय पर पहरा दे रहे पुलिसकर्मियों ने युवती के हाथ से तेल की बोतल छीन कर उसे हिरासत में ले लिया.
इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार (SP City Vikas Kumar) का कहना है कि महिला ने थाना हरीपर्वत में पूर्व में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसकी जांच अधिकारी द्वारा जारी है. आरोपी युवक चंद्रभान सेना में कार्यरत है.
इसे भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया, गिरफ्तार
दोनों युवक-युवती की शादी की बात चल रही थी. रिश्ता पक्का भी हो गया था, लेकिन किसी बात को लेकर टूट गया, जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में प्रार्थनापत्र दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया. लेकिन युवती पूरे मामले की जांच से पहले कार्रवाई चाहती थी.
इसी बात को लेकर उसने एसएसपी कार्यालय पर अपने ऊपर ज्वलंतशील प्रदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश कर डाली. बहरहाल पुलिस ने युवती के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है.
एसपी सिटी ने जांच अधिकारी को दिए निर्देश
इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार ने मुकदमे के जांच अधिकारी को जल्द जांच सौंपने के आदेश दिए हैं, जिससे युवती को जल्द न्याय मिल सके. पुलिस पीड़ित का मेडिकल करा रही है, जिसके बाद उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप