ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने सदस्यों की सूची की जारी - आगरा न्यूज

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से सभी राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है. जनपद आगरा में भी भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ आप ने भी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूचियां जारी कर दी है. सभी दल पंचायती चुनावों को विधानसभा चुनावों से जोड़ कर देख रही हैं.

यूपी पंचायत चुनाव.
यूपी पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:08 AM IST

आगराः पूर्ण बहुमत से केंद्र तथा सूबे में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों के 51 नामों पर अपनी मोहर लगा दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 13 और सपा ने 18 प्रत्याशीयों के नाम घोषित किए हैं. बसपा ने 35र और आप ने 30 जिला पंचायत सदस्यों के नाम की लिस्ट जारी की है.

किन प्रत्याशीयों को मिला मौका

बसपा

बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए समर्थित 35 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. बुधवार को बसपा ने 27 और बृहस्पतिवार को 8 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. गुरुवार शाम को वार्ड 7 से पूरन सिंह, 13 से हेमलता जयंत, 20 से मुरारी लाल, 30 से कामिनी, 34 से कांता देवी कुशवाहा, 41 से राजेश उपाध्याय, 49 से सुरेश बाबू, 11 से हेमंत चाहर को प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है.

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है. जिला पंचायत सदस्य पद के 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. वार्ड संख्या 2 से सुरेश चंद वाल्मीकि, 3 से मनोज कुशवाह, 4 से प्रणवीर सिंह, 5 से चमेली, 6 से बनी सिंह, 7 से सोबरन सिंह दिवाकर, 8 से गुड्डी देवी, 13 से निर्मला चंद्रा, 18 से कमलेश देवी, 19 से शिवकुमार, 24 से हेमवती देवी, 33 से प्रदीप हरी शर्मा, 36 से सुनीता देवी, 37 से महेश वर्मा, 38 से मुन्नालाल तोमर, 39 से आशा देवी, 41 से राजेश निषाद, 43 से ममता वर्मा निषाद, 44 से शिवचरन वर्मा, 45 से राघवेंद्र सिंह, 46 से अखिलेश पुरोहित 47 से अनुपम, 48 से जयप्रकाश दादौरिया, 49 से सुरेश चंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- आगरा जिला पंचायत : 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, देखिए अंतिम सूची

कांग्रेस

जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, साक्षात्कार के बाद वार्ड 2 से अरुण प्रताप निराला, वार्ड 11 से मंजूबाला, वार्ड 27 से वीरेंद्र उपाध्याय, 36 से कुंवरपाल, 17 से श्यामबाबू, 29 से ममता देवी, 30 से ओमप्रकाश सिकरवार, 31 से कमलेश, 32 से बबली देवी, 33 से मायाराम, 34 से सत्यवती, 35 से पद्म सिंह, 45 से संजय सिंह प्रत्याशी होंगे.

सपा

वार्ड 5 से दिव्या राना, वार्ड 7 से अमित कुमार निगम, वार्ड 8 से ललिता यादव, वार्ड 15 से अनीता, वार्ड 17 से सत्यदेव यादव, वार्ड 27 से भूदेवी, वार्ड 28 से उपेंद्र कुमार शर्मा, वार्ड 31 से राजेश कुमारी, वार्ड 33 से राजवीर कुशवाहा, वार्ड 45 से राम औतार वर्मा, वार्ड 47 से ओमवती, वार्ड 38 से रेनू देवी, वार्ड 48 से भूपेंद्र सिंह, वार्ड 34 से जगदीश प्रसाद त्यागी, वार्ड 30 से कुम्हेर सिंह वार्ड 43 से गंगा देवी, वार्ड 40 से राम बाबू कुशवाहा, वार्ड 44 से हरिशंकर शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

भाजपा

भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों के 51 नामों को सूची जारी की है. इसमें पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं पर संघठन ने भरोसा जताया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रत्याशी सहित सिर्फ 3 लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार 3-4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इस लिए नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. उम्मीदवार के साथ उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक और सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इन दोनों दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

आगरा में पहले चरण में होगा मतदान

चुनाव आयोग ने पूर्ण उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि सुनिश्चित कर दी है. चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे. इसमें जनपद आगरा में पहले चरण में ही चुनाव है. जिसको लेकर 15 अप्रैल को आगरा में मतदान होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद

पंचायत चुनाव को लेकर आगरा पुलिस ने भी तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है. लागतार पुलिस आलाधिकारी ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर बुनियादी जरूरतों को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं. पुलिस के कंधों पर पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है. जिसके चलते लगातार उन ग्रामीण इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है जो पूर्व पंचायत चुनाव में घटनाओं का सबब बना है.

आगराः पूर्ण बहुमत से केंद्र तथा सूबे में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों के 51 नामों पर अपनी मोहर लगा दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 13 और सपा ने 18 प्रत्याशीयों के नाम घोषित किए हैं. बसपा ने 35र और आप ने 30 जिला पंचायत सदस्यों के नाम की लिस्ट जारी की है.

किन प्रत्याशीयों को मिला मौका

बसपा

बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए समर्थित 35 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. बुधवार को बसपा ने 27 और बृहस्पतिवार को 8 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. गुरुवार शाम को वार्ड 7 से पूरन सिंह, 13 से हेमलता जयंत, 20 से मुरारी लाल, 30 से कामिनी, 34 से कांता देवी कुशवाहा, 41 से राजेश उपाध्याय, 49 से सुरेश बाबू, 11 से हेमंत चाहर को प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है.

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है. जिला पंचायत सदस्य पद के 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. वार्ड संख्या 2 से सुरेश चंद वाल्मीकि, 3 से मनोज कुशवाह, 4 से प्रणवीर सिंह, 5 से चमेली, 6 से बनी सिंह, 7 से सोबरन सिंह दिवाकर, 8 से गुड्डी देवी, 13 से निर्मला चंद्रा, 18 से कमलेश देवी, 19 से शिवकुमार, 24 से हेमवती देवी, 33 से प्रदीप हरी शर्मा, 36 से सुनीता देवी, 37 से महेश वर्मा, 38 से मुन्नालाल तोमर, 39 से आशा देवी, 41 से राजेश निषाद, 43 से ममता वर्मा निषाद, 44 से शिवचरन वर्मा, 45 से राघवेंद्र सिंह, 46 से अखिलेश पुरोहित 47 से अनुपम, 48 से जयप्रकाश दादौरिया, 49 से सुरेश चंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- आगरा जिला पंचायत : 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, देखिए अंतिम सूची

कांग्रेस

जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, साक्षात्कार के बाद वार्ड 2 से अरुण प्रताप निराला, वार्ड 11 से मंजूबाला, वार्ड 27 से वीरेंद्र उपाध्याय, 36 से कुंवरपाल, 17 से श्यामबाबू, 29 से ममता देवी, 30 से ओमप्रकाश सिकरवार, 31 से कमलेश, 32 से बबली देवी, 33 से मायाराम, 34 से सत्यवती, 35 से पद्म सिंह, 45 से संजय सिंह प्रत्याशी होंगे.

सपा

वार्ड 5 से दिव्या राना, वार्ड 7 से अमित कुमार निगम, वार्ड 8 से ललिता यादव, वार्ड 15 से अनीता, वार्ड 17 से सत्यदेव यादव, वार्ड 27 से भूदेवी, वार्ड 28 से उपेंद्र कुमार शर्मा, वार्ड 31 से राजेश कुमारी, वार्ड 33 से राजवीर कुशवाहा, वार्ड 45 से राम औतार वर्मा, वार्ड 47 से ओमवती, वार्ड 38 से रेनू देवी, वार्ड 48 से भूपेंद्र सिंह, वार्ड 34 से जगदीश प्रसाद त्यागी, वार्ड 30 से कुम्हेर सिंह वार्ड 43 से गंगा देवी, वार्ड 40 से राम बाबू कुशवाहा, वार्ड 44 से हरिशंकर शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

भाजपा

भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों के 51 नामों को सूची जारी की है. इसमें पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं पर संघठन ने भरोसा जताया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रत्याशी सहित सिर्फ 3 लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार 3-4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इस लिए नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. उम्मीदवार के साथ उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक और सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इन दोनों दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

आगरा में पहले चरण में होगा मतदान

चुनाव आयोग ने पूर्ण उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि सुनिश्चित कर दी है. चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे. इसमें जनपद आगरा में पहले चरण में ही चुनाव है. जिसको लेकर 15 अप्रैल को आगरा में मतदान होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद

पंचायत चुनाव को लेकर आगरा पुलिस ने भी तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है. लागतार पुलिस आलाधिकारी ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर बुनियादी जरूरतों को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं. पुलिस के कंधों पर पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है. जिसके चलते लगातार उन ग्रामीण इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है जो पूर्व पंचायत चुनाव में घटनाओं का सबब बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.