अलीगढ़ : UP Assembly Election 2022 : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को अलीगढ़ के इगलास में सपा व राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त जनसभा होने जा रही है. इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी दोनों एक साथ नजर आएंगे. इस रैली में आगरा से भी दोनों पार्टियों के समर्थक बड़ी संख्या जुटेंगें.
गठबंधन के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा व कुसुम चाहर ने रैली के संबंध में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर गुरुवार को किसानों के मसीहा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती है. समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. उन्होंने कहा- इस मौके पर अलीगढ़ के इगलास में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रूप से एक बड़ी जनसभा होने जा रही है. इस कार्यक्रम में आगरा से भी बड़ी संख्या में समर्थक जुटने की संभावना है, इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी का गजल होटल कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
बता दें कि अलीगढ़ के इगलास में होने वाली जनसभा में दोनों पार्टियां किसानों को केंद्र बनाना चाहती हैं. पार्टियों के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों को अपने साथ जोड़ने का काम कर रही हैं. इस जनसभा में किसान अपने दोनों नेताओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. साथ ही आगरा से भी लाखों किसानों व समर्थकों को ले जाने की तैयारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप