ETV Bharat / state

पीएम की 56 इंच की छाती, दिल एक इंच का भी नहीं : अजित सिंह - पीएम मोदी

आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में अजित सिंह गठबंधन की जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

अजित सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:19 PM IST

आगरा: जिले के कोठी मीना बाजार मैदान में गठबंधन की जनसभा थी, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है, उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.

अजित सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

अजित सिंह के भाषण के मुख्य बिन्दु

  • बीजेपी कहती है, कि उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.
  • मैं आपसे बस एक ही प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप टीवी देखना बंद कर दो. टीवी पर इस समय पाकिस्तान और मोदी को दिखाया जाता है.
  • मोदी जी कहते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता. सही में उन्होंने कभी सच बोला ही नहीं.
  • राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था तब उन्होंने कहा था कि वह दसवीं पास है, लेकिन अब उनके पास एमए की डिग्री है.

आगरा: जिले के कोठी मीना बाजार मैदान में गठबंधन की जनसभा थी, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है, उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.

अजित सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

अजित सिंह के भाषण के मुख्य बिन्दु

  • बीजेपी कहती है, कि उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल एक इंच का भी नहीं है.
  • मैं आपसे बस एक ही प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप टीवी देखना बंद कर दो. टीवी पर इस समय पाकिस्तान और मोदी को दिखाया जाता है.
  • मोदी जी कहते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता. सही में उन्होंने कभी सच बोला ही नहीं.
  • राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था तब उन्होंने कहा था कि वह दसवीं पास है, लेकिन अब उनके पास एमए की डिग्री है.
Intro:आगरा.
आगरा की कोठी मीना बाजार मैदान पर आयोजित महा गठबंधन की जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह जमकर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पीएम मोदी ने क्या-क्या नहीं करवाया. किसानों पर गोलियां चलवाई. पानी बरसाया. दिल्ली गए थे, उनकी बात तक नहीं सुनी. मोदी ने 5 साल में किसी को नौकरी नहीं दी. और यही काम योगी सरकार ने किया. एक भी युवक को रोजगार नहीं दिया है. मोदी कहते हैं कि पकोड़े बनाओ तो क्या करोगे मोदी का ठोकर मारोगे ना. जिसने नोटबंदी की जीएसटी लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है, उनके पास मजबूत प्रधानमंत्री है, जिसकी 56 इंच की छाती है. लेकिन दिल 1 इंच का नहीं है. गरीब और बेरोजगारों के लिए है.


Body:आगरा कोठी मीना बाजार मैदान पर अजीत सिंह ने जैसे ही मंच संभाला तो अपने ठीक अंदाज में संबोधन शुरू किया. उन्होंने का सभी जोश में है. उत्साह है. आपने तय कर लिया है, कि दूसरे चरण में भी पहले चरण जैसा ही वोटों की बरसात करनी है. दूसरी चरण की सभी सीटें बीजेपी हारेगी. क्या क्या वादे किए थे. मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएऐंगे. आपके अच्छे दिन नहीं आए. मोदी के अच्छे दिन आ गए. क्या सूट पहनते हैं. कहते हम तो फकीर हैं. एक थैला लेकर चला जाऊंगा. हम सब को भी इस तरह का फकीर बनना चाहिए.क्या वादे किए हैं. काला धन वापस लाएंगे.
मोदी जी अब कहते हैं तुम मुझे वोट दो... मैं तुम्हें दो हजार दूंगा. मैं आपसे बस एक ही प्रार्थना चाहता हूं कि आप टीवी देखना बंद कर दो. टीवी पर इस समय पाकिस्तान और मोदी को दिखाया जाता है. आप टीवी देखना बंद कर दीजिए. फिर तो महागठबंधन जीतेगा. आप बताओ चोर की जगह कहां है. इसके बाद चारों तरफ से चौकीदार चोर के नारे ना लगे. रेडियो मन की बात पर रेडियो पर सुनते हो...मोदी जी कहते हैं, मैं झूठ नहीं बोलता. सही उन्होंने कभी सच बोला ही नहीं. राजीव शुक्ला ने उनका इंटरव्यू लिया था तब कहा था कि दसवीं पास है.
कि झूठे आदमी को देश के भविष्य को सौंप सकते हैं हमको चौकीदार नहीं चाहिए ऐसा. अब एमए पास हो गए हैं.


Conclusion:लाइट अगेंस्ट होने की वजह से जनसभा में विजुअल मोबाइल से नहीं बने. क्योंकि हर विजुअल काला था. इसलिए वीडियो अरेंज करके स्पीच और विजुअल एफटीपी से भेज रहा हूं.

UP_Agra_19April2019_Ajeet Singh speech
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.