आगरा: जनपद में 24 मई तक लॉकडाउन लगे रहने की वजह से फुटपाथ पर रहने वाले, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस संकट को दूर करने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं.
एयर फोर्स वाइस वेलफेयर एसोसिएशन आगरा की महिलाओं ने 500 राशन किट तैयार किया है. जिसे जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा. किट में तेल, चावल, चीनी, आटा, दाल, चायपत्ती, दलिया, मसाले रखे गए हैं. इन पैकेट को तहसील परिसर के सामने बस्ती राधाबल्लभ, जीआईसी के पास, एसएन मेडिकल कॉलेज के पास, डी एम परिसर के पास गरीब, दिव्यांग, असहाय लोगों में वितरित किया जाएगा. आगरा में जब ऑक्सीजन की कमी हो रही थी तो डीएम प्रभु नारायण सिंह ने भारतीय वायु सेना से मदद की अपील की थी.
इसे भी पढ़ें- शनिवार सुबह कोरोना के 658 नए मामले