ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में आईजी ने महिला सुरक्षा पर दिया जोर, सतर्कता बरतने का निर्देश - महिला अपराध

फिरोजाबाद पहुंचे आगरा जोन आईजी ए सतीश गणेश ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.

etv bharat
आईजी ए. सतीश गणेश ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:22 AM IST

फिरोजाबाद : आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी महिला सुरक्षा और आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सजग रहें.

बैठक के बाद आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस साल जो बड़े-बड़े मामले हुए हैं, उनकी समीक्षा हुई है. इस संबंध में यह जानकारी की गई है कि कौन-कौन से मामले अनसुलझे हैं और कितने अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं. आईजी ने बताया कि बैठक के दौरान महिला सुरक्षा की भी समीक्षा की गयी है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए.

पंचायत चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश

आईजी ए. सतीश गणेश ने पंचायत चुनावों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव होने हैं. लिहाजा अधिकारी पूरी तैयारी कर लें. गांव में पार्टी बंदी को खत्म कराएं और जो असामाजिक तत्व हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए. साथ ही उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गांवों में गश्त को प्रभावी किया जाए.

फिरोजाबाद : आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी महिला सुरक्षा और आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सजग रहें.

बैठक के बाद आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस साल जो बड़े-बड़े मामले हुए हैं, उनकी समीक्षा हुई है. इस संबंध में यह जानकारी की गई है कि कौन-कौन से मामले अनसुलझे हैं और कितने अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं. आईजी ने बताया कि बैठक के दौरान महिला सुरक्षा की भी समीक्षा की गयी है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए.

पंचायत चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश

आईजी ए. सतीश गणेश ने पंचायत चुनावों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव होने हैं. लिहाजा अधिकारी पूरी तैयारी कर लें. गांव में पार्टी बंदी को खत्म कराएं और जो असामाजिक तत्व हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए. साथ ही उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गांवों में गश्त को प्रभावी किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.