फिरोजाबाद : आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी महिला सुरक्षा और आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सजग रहें.
बैठक के बाद आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस साल जो बड़े-बड़े मामले हुए हैं, उनकी समीक्षा हुई है. इस संबंध में यह जानकारी की गई है कि कौन-कौन से मामले अनसुलझे हैं और कितने अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं. आईजी ने बताया कि बैठक के दौरान महिला सुरक्षा की भी समीक्षा की गयी है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए.
पंचायत चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश
आईजी ए. सतीश गणेश ने पंचायत चुनावों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव होने हैं. लिहाजा अधिकारी पूरी तैयारी कर लें. गांव में पार्टी बंदी को खत्म कराएं और जो असामाजिक तत्व हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए. साथ ही उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गांवों में गश्त को प्रभावी किया जाए.