आगराः थाना बाह क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. अपराधी और गुंडा किस्म के लोग वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दबंग एक युवक की पाइप से जमकर पिटाई कर रहे हैं. वहीं पीड़ित दबंगों से अपनी जान की भीख मांग रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि थाना बाह क्षेत्र में दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंग युवक पीड़ित की पाइप से पिटाई कर रहे हैं. वहीं पीड़ित अन्य युवकों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में हड़कंप मच हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
लोगों की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बाह कस्बा क्षेत्र के ट्यूबेल कॉलोनी के पास का है. वहीं पीड़ित युवक का नाम विक्रम बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व पीड़ित के फिटनेस सेंटर से निकलने के बाद मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की थी. थाने में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की मगर पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल