ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने महिला सहित परिजनों की जमकर की पिटाई - आगरा में छेड़छाड़ का मामला

आगरा में महिला ने दबंग युवक के घर जाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत की. इस पर दबंगों ने महिला और उसके परिजनों को जमकर पीटा. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 11:21 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम को कस्बा जरार की महिला के साथ बाजार से घर लौटते समय दबंग युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की. विरोध और शिकायत करने पर महिला व उसके परिजनों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. इसमें महिला सहित उसके पिता, भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि कस्बा जरार के एक मोहल्ला निवासी महिला का आरोप है कि शनिवार देर शाम वह बच्चे के साथ बाजार से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में दबंग युवक आशीष ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. किसी तरह महिला बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया. इस पर महिला अपने पिता और भाई के साथ आरोपी युवक आशीष के घर शिकायत करने पहुंची.

यह भी पढ़ें: छठी क्लास की छात्रा से गैंगरेप, एमए के छात्र समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिजन आग बबूला हो गए. दबंग आशीष, नारायण, संतोष, सागर ने लाठी-डंडों से महिला और उसके पिता व भाई पर हमला बोल दिया. इसमें सिर में चोट आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, उसके पिता और भाई को भी चोटें आईं. मोहल्ले के अन्य लोगों को एकत्रित होता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. रविवार को पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इस पर पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम को कस्बा जरार की महिला के साथ बाजार से घर लौटते समय दबंग युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की. विरोध और शिकायत करने पर महिला व उसके परिजनों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. इसमें महिला सहित उसके पिता, भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि कस्बा जरार के एक मोहल्ला निवासी महिला का आरोप है कि शनिवार देर शाम वह बच्चे के साथ बाजार से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में दबंग युवक आशीष ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. किसी तरह महिला बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया. इस पर महिला अपने पिता और भाई के साथ आरोपी युवक आशीष के घर शिकायत करने पहुंची.

यह भी पढ़ें: छठी क्लास की छात्रा से गैंगरेप, एमए के छात्र समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिजन आग बबूला हो गए. दबंग आशीष, नारायण, संतोष, सागर ने लाठी-डंडों से महिला और उसके पिता व भाई पर हमला बोल दिया. इसमें सिर में चोट आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, उसके पिता और भाई को भी चोटें आईं. मोहल्ले के अन्य लोगों को एकत्रित होता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. रविवार को पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इस पर पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.