आगरा: आगरा की एक महिला ने अपने पति, उसकी कथित प्रेमिका और प्रेमिका की मां पर थाना सदर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति के हरिपर्वत में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध है. महिला ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सबूत भी सौंपे हैं. पुलिस ने जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
पीड़िता की ओर दर्ज FIR के अनुसार उसकी शादी 10 वर्ष पहले सदर क्षेत्र निवासी रोबिन नाम के युवक से हुई थी. परिवार हंसी- खुशी रह रहा था, तभी रोबिन की मुलाकात हरीपर्वत क्षेत्र निवासी एक महिला से हुई. जहां महिला ने अपने पति से अनबन और विवाद की बात बताकर रोबिन से बातचीत करनी शुरू कर दी. इस दौरान महिला ने रोबिन से मदद के तौर पर 1 हजार रुपये की मांग की. रोबिन ने 1 हजार रुपये दे दिए. अब दोनों के बीच फोन पर भी बातें होने लगी. जहां महिला ने रोबिन को अपने प्रेम के जाल में फंसा दिया. रोबिन ने महिला को बोदला क्षेत्र में किराए के मकान में शिफ्ट करा दिया. जहां दोनों अय्याशी करने लगे.
वीडियो कॉल पर पति से पिटवाती प्रेमिका
पत्नी ने शिकायत में पति रोबिन, प्रेमिका और प्रेमिका की मां सारा दिवाकर पर जान से मारने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति घर आना छोड़ दिया है और न ही घर खर्च देता है. बच्चियों की भी जिम्मेदारी नहीं उठाता. पति जब कभी घर आता भी है तो प्रेमिका पति को वीडियो कॉल कर मुझे पीटने को कहती है वो पूरा घटनाक्रम लाइव देखती है. पति रोबिन प्रेमिका की बातों में आकर कई बार पत्नी को जान से मारने की धमकी दे चुका है. वहीं, प्रेमिक की मां रोबिन की शादी प्रेमिका से कराने की बात कहती है.
पैसे ऐंठने में माहिर है प्रेमिका, लगाती है रेप का आरोप
पीड़ित पत्नी ने सबूत के साथ आरोप लगाया है कि प्रेमिका और उसकी मां लड़कों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने का काम करती हैं. जब तक व्यक्ति इनके खर्चे पूरे करता है और शराब और कबाब का खर्च उठाता है, तब तक ये दोनों (प्रेमिका और प्रेमिका की मां) उसके साथ अय्याशी करती है और उसके बाद रेप का मुकदमा दर्ज करवा देती है. ऐसे कई घरों को इन दोनों मां-बेटी ने बर्बाद किया है.
पीड़िता की मानें तो आरोपी प्रेमिका और उसकी मां ने पहले अबुलाला दरगाह के मुस्लिम युवक, बोदला के अस्पताल कर्मचारी, नाई और एक अन्य पर रेप और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर कराई थी. बाद में सभी से पैसे लेकर मुकदमों में एफआर लगवा दी. पीड़िता ने सभी मुकदमों के दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उसने पति रोबिन, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां पर IPC की धारा 307, 323,504,506,507,342 और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.
सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में विवेचना की जा रही है. पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सबूत भी सौंपे हैं. पुलिस जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. वहीं, पीड़ित महिला की सुरक्षा का भी इंतजाम करेगी.
इसे भी पढ़ें- महिला प्रधान ने अपने पति पर दर्ज करवाया गबन का मुकदमा, ये था कारण