आगरा : ताज नगरी की जनता अजमेर इंटरसिटी से यात्रा का लाभ फिर ले सकेगी. कोविड-19 के चलते 8 महीने से इस ट्रेन को संचालन बंद था. कल से आगरा से अजमेर जाने वाली इस ट्रेन का संचालन आरंभ हो जाएगा. इस ट्रेन के फिर से संचालित होने से यात्रियों को सुविधा होगी.
रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 04195 आगरा फोर्ट अजमेर और 04196 अजमेर आगरा फोर्ट स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 नवंबर से दोबारा शुरू हो रही है. ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 12:45 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में अजमेर से दोपहर 2:55 बजे चलकर रात 9:40 पर आगरा फोर्ट आएगी.
आगरा को एक ट्रेन और मिली
अजमेर इंटरसिटी के अलावा रेलवे ने आगरा को एक और ट्रेन प्रदान की है. 04199/04200 ग्वालियर, बलरामपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन ग्वालियर से 25 नवंबर से हर बुधवार और बलरामपुर से 26 नवंबर से हर गुरुवार को चलेगी. ट्रेन ग्वालियर से चलकर शाम 4:20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी. इस तरह ट्रेन बलरामपुर से चलकर तड़के 3:05 पर आगरा कैंट पहुंचेगी.
केरला एक्सप्रेस का टाइम बदला
रेलवे ने 30 नवंबर से नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली 02626 केरला एक्सप्रेस का टाइम बदल दिया है. 30 नवंबर से केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली से रात 8:10 पर चलेगी और आगरा कैंट पर रात 10:20 पर पहुंचेगी. यहां पर इसका पांच मिनट का ठहराव होगा. पहले यह ट्रेन दोपहर में 2:15 पर आगरा कैंट स्टेशन पर आती थी. सभी यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. यात्रियों को फेस पर मास्क लगाकर और साथ में सैनिटाइजर भी रखना होगा.