ETV Bharat / state

Agra Taj Mahotsav 2023: बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के गानों पर आगरा डीएम ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

ताज महोत्सव (Agra Taj Festival) में गायक अमित मिश्रा के गानों पर आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल ने जमकर डांस किया. डीएम के स्टेप डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ताज महोत्सव में आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल
ताज महोत्सव में आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 4:48 PM IST

ताज महोत्सव में आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल का डांस करने का वीडियो.

आगरा: ताज महोत्सव में डीएम नवनीत सिंह चहल सोमवार की रात बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के साथ खूब डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिंगर के गीत पर डीएम ने डांस स्टेप किए तो पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई.


ताज महोत्सव में सोमवार को कल्चरल नाइट में बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा ने अपनी आवाज से जमकर जलवा बिखेरा. गायक सोमवार की रात करीब 10 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे. जहां लोगों ने करतल ध्वनि से गायक अमित मिश्रा का स्वागत किया. उन्होंने भी मंच पर आने पर कहा कि मोहब्बत की नगरी में आया हूं. सभी का दिल लूटकर जाऊंगा. इसके बाद गायक ने गाने गाना शुरू किया. 'सांझण दे यार बुल्लेया, तू ही यार बुल्लेया' गाने से दर्शकों में समां बांध दिया. उन्होंने तेरी मेरी कहानी, बिन कहे ये दिल मेरा तेरा बन बैठा, क्या किया है तूने ये जादू तेरा कैसा फिल्मी गाने सुनाए. इससे पहले मंच पर ब्रज की होली, चरकुला नृत्य समेत अन्य प्रस्तुति से भी दर्शक आनंदित हुए. बॉलीवुड गायक मंच से नीचे उतर कर वीवीआईपी पंडाल में पहुंच गए. गायक ने डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल को डांस करने के लिए उठा लिया. गायक के गीत पर डीएम ने डांस स्टेप किए तो पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ताज महोत्सव की शुरुवात- बता दें कि 1992 से हर साल ताज महोत्सव होता है. 18 से 27 फरवरी तक हर साल ताज महोत्सव आयोजित किया जाता है. 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. इसके बाद 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव कर दिया गया था. 2022 में ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आगरा किले में होने और शाहजहां के उर्स की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया. इस साल ताज महोत्सव 20 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Shahjahan Garden का नाम बदलकर गीता गोविंद वाटिका करने का निर्देश

ताज महोत्सव में आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल का डांस करने का वीडियो.

आगरा: ताज महोत्सव में डीएम नवनीत सिंह चहल सोमवार की रात बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के साथ खूब डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिंगर के गीत पर डीएम ने डांस स्टेप किए तो पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई.


ताज महोत्सव में सोमवार को कल्चरल नाइट में बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा ने अपनी आवाज से जमकर जलवा बिखेरा. गायक सोमवार की रात करीब 10 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे. जहां लोगों ने करतल ध्वनि से गायक अमित मिश्रा का स्वागत किया. उन्होंने भी मंच पर आने पर कहा कि मोहब्बत की नगरी में आया हूं. सभी का दिल लूटकर जाऊंगा. इसके बाद गायक ने गाने गाना शुरू किया. 'सांझण दे यार बुल्लेया, तू ही यार बुल्लेया' गाने से दर्शकों में समां बांध दिया. उन्होंने तेरी मेरी कहानी, बिन कहे ये दिल मेरा तेरा बन बैठा, क्या किया है तूने ये जादू तेरा कैसा फिल्मी गाने सुनाए. इससे पहले मंच पर ब्रज की होली, चरकुला नृत्य समेत अन्य प्रस्तुति से भी दर्शक आनंदित हुए. बॉलीवुड गायक मंच से नीचे उतर कर वीवीआईपी पंडाल में पहुंच गए. गायक ने डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल को डांस करने के लिए उठा लिया. गायक के गीत पर डीएम ने डांस स्टेप किए तो पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ताज महोत्सव की शुरुवात- बता दें कि 1992 से हर साल ताज महोत्सव होता है. 18 से 27 फरवरी तक हर साल ताज महोत्सव आयोजित किया जाता है. 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. इसके बाद 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव कर दिया गया था. 2022 में ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आगरा किले में होने और शाहजहां के उर्स की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया. इस साल ताज महोत्सव 20 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Shahjahan Garden का नाम बदलकर गीता गोविंद वाटिका करने का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.