ETV Bharat / state

चमकाओ थाना पाओ इनाम, चर्चा में आगरा SSP का ऑफर - आगरा में थाना चमकाओ इनाम पाओ

आगरा के थानों की दशा और व्यवस्थाएं सुधराने के लिए थानोदारों को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना चमकाओ, इनाम पाओ (Thana Ghamkao Inam Pao Offer) का ऑफर दिया है.

Etv Bharat
आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:29 PM IST

आगरा: एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले के थानों को चमकाने के लिए थानेदारों को ऑफर दिया है. वो ऑफर है- 'थाना चमकाओ और इनाम पाओ'. इस ऑफर के बाद सभी थानेदार अपने-अपने थानों को चमकाने में जुट गए हैं.

जानकारी के अनुसार, आगरा में 44 थाने हैं, जिनमें कई थानों की हालत खराब है. भवन बदहाल हैं. कई सालों से इन भवनों की रंगाई पुताई नहीं हुई है. जबकि, हाल ही में थानों में रंगाई पुताई के लिए सरकार से काफी अच्छा बजट आया है. इस पर ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थानेदारों से कहा है कि वे अपने थानों को अच्छी रंगाई पुताई कराएं. इस काम में जो भी थाना पहले नंबर पर आएगा. उस थानेदार को पुरस्कृत किया जाएगा.

पहले नंबर पर 15 हजार रुपये का इनाम
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक, जिले में सबसे बेहतर और चमचमाए थाना के थानेदार को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर आने वाले थाना के थानेदार को 10 हजार रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले थानेदार को 5 हजार का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मैं आत्महत्या कर रहा हूं...सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो

आगरा: एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले के थानों को चमकाने के लिए थानेदारों को ऑफर दिया है. वो ऑफर है- 'थाना चमकाओ और इनाम पाओ'. इस ऑफर के बाद सभी थानेदार अपने-अपने थानों को चमकाने में जुट गए हैं.

जानकारी के अनुसार, आगरा में 44 थाने हैं, जिनमें कई थानों की हालत खराब है. भवन बदहाल हैं. कई सालों से इन भवनों की रंगाई पुताई नहीं हुई है. जबकि, हाल ही में थानों में रंगाई पुताई के लिए सरकार से काफी अच्छा बजट आया है. इस पर ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थानेदारों से कहा है कि वे अपने थानों को अच्छी रंगाई पुताई कराएं. इस काम में जो भी थाना पहले नंबर पर आएगा. उस थानेदार को पुरस्कृत किया जाएगा.

पहले नंबर पर 15 हजार रुपये का इनाम
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक, जिले में सबसे बेहतर और चमचमाए थाना के थानेदार को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर आने वाले थाना के थानेदार को 10 हजार रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले थानेदार को 5 हजार का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मैं आत्महत्या कर रहा हूं...सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.