ETV Bharat / state

Honeytrap में फंसा आगरा के सेवानिवृत सीओ का बेटा, छह लाख रुपए गंवाए - UP Latest Hindi News

महिलाओं के गिरोह ने सेवानिवृत सीओ के बेटे को अपने जाल में फंसाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना ली. इसके बाद ब्लैकमेल कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 4:01 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक सेवानिवृत सीओ का बेटा हनीट्रैप में फंस गया. महिलाओं के एक गिरोह ने हनीट्रैप का शिकार बनाकर उससे छह लाख रुपए ऐंठ लिए. उसके बाद भी शातिर गैंग रिटायर्ड सीओ के बेटे को बदनाम करने की धमकी दे रहा है. अब परेशान सीओ ने गिरोह के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुक़दमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है.

जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र निवासी यूपी पुलिस के रिटायर्ड सीओ के बेटे को महिलाओं ने हनीट्रैप में फंसाकर छह लाख रुपए ऐंठ लिए. ब्लैकमेलिंग के शिकार सीओ के बेटे से शातिर महिलाओं का गैंग अब भी रुपयों की मांग कर रहा है. जिससे परेशान होकर अब रिटायर्ड सीओ राजेन्द्र सिंह ने थाना सिकंदरा में ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं और उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र में महिलाओं का एक ऐसा गैंग सक्रिय है. जो लोगों को फंसाता है. इनके जाल में कई लड़के, अधेड़ और बुजुर्ग फंसे हुए हैं. 2021 में उनके बेटे को भी इसी गैंग की महिलाओं ने अपने जाल में फंसा लिया था. बेटे के आपत्तिजनक वीडियो बनाये थे. जिसके बाद बेटा कई दिनों से अवसाद में था. अचानक एक दिन घर पर एक महिला आई. उसने बेटे के आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया.

बेटे की बदनामी के डर से सीओ पिता राजेन्द्र ने पहले महिला को ढाई लाख रुपए नगद दिए. वहीं बाद में साढ़े तीन लाख रुपए खातें में जमा कराए. लेकिन अब रुपया देने के बावजूद गैंग फिर से रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है. जिससे परेशान होकर रिटायर्ड सीओ ने थाना सिकंदरा में पूरे गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामलें में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर महिलाओं और उनके साथियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत भी दिए हैं. सभी को आधार बनाकर जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बारिश लेकर आई मौत, सड़क पर जमा पानी में करंट उतरने से बाइक सवार बुजुर्ग महिला और युवक की मौत

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक सेवानिवृत सीओ का बेटा हनीट्रैप में फंस गया. महिलाओं के एक गिरोह ने हनीट्रैप का शिकार बनाकर उससे छह लाख रुपए ऐंठ लिए. उसके बाद भी शातिर गैंग रिटायर्ड सीओ के बेटे को बदनाम करने की धमकी दे रहा है. अब परेशान सीओ ने गिरोह के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुक़दमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है.

जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र निवासी यूपी पुलिस के रिटायर्ड सीओ के बेटे को महिलाओं ने हनीट्रैप में फंसाकर छह लाख रुपए ऐंठ लिए. ब्लैकमेलिंग के शिकार सीओ के बेटे से शातिर महिलाओं का गैंग अब भी रुपयों की मांग कर रहा है. जिससे परेशान होकर अब रिटायर्ड सीओ राजेन्द्र सिंह ने थाना सिकंदरा में ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं और उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र में महिलाओं का एक ऐसा गैंग सक्रिय है. जो लोगों को फंसाता है. इनके जाल में कई लड़के, अधेड़ और बुजुर्ग फंसे हुए हैं. 2021 में उनके बेटे को भी इसी गैंग की महिलाओं ने अपने जाल में फंसा लिया था. बेटे के आपत्तिजनक वीडियो बनाये थे. जिसके बाद बेटा कई दिनों से अवसाद में था. अचानक एक दिन घर पर एक महिला आई. उसने बेटे के आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया.

बेटे की बदनामी के डर से सीओ पिता राजेन्द्र ने पहले महिला को ढाई लाख रुपए नगद दिए. वहीं बाद में साढ़े तीन लाख रुपए खातें में जमा कराए. लेकिन अब रुपया देने के बावजूद गैंग फिर से रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है. जिससे परेशान होकर रिटायर्ड सीओ ने थाना सिकंदरा में पूरे गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामलें में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर महिलाओं और उनके साथियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत भी दिए हैं. सभी को आधार बनाकर जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बारिश लेकर आई मौत, सड़क पर जमा पानी में करंट उतरने से बाइक सवार बुजुर्ग महिला और युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.