आगरा: ताजनगरी के नामचीन अस्पताल में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को परिजन इलाज के लिए ले गए थे. इस दौरान अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने घायल युवक के रिश्तेदारों से विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
थाना सिकंदरा हाईवे स्थित एक अस्पताल के स्टाफ की गुंडई करने का मामला सामने आया है. जहां एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ है. इस मारपीट में घायल युवक बताया कि उसके रिश्तेदार का कैलाश कट पर एक्सीडेंट हो गया था. घायल उसके रिश्तेदार को किसी राहगीर ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल युवक को अपने साथ लेकर घर चले गए. उनके जाने के बाद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उससे जबरन बकाया बिल की मांग कर मारने और पीटने लगे. पीड़ित युवक ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने उसे जबरन बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. इस मामलें में अस्पताल की तरफ से भी कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. अस्पताल के कर्मचारी कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
इस मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं हैं. पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- Agra Crime News: शौक पूरे करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी का एचआर बन लुटेरा, लूट के माल के साथ गिरफ्तार