ETV Bharat / state

आगरा: सेक्स रैकेट संचालिका के मोबाइल से मिले कई राज - एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद

आगरा सहित यूपी के कई जिलों और दिल्ली तक सेक्स रैकेट चलाने वाली रोशनी को पुलिस ने हाल ही में उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.

agra news
सेक्स रैकेट संचालिका को रिमांड पर लेगी पुलिस.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:21 PM IST

आगरा: कुछ दिन पूर्व थाना ताजगंज और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी रोशनी को उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. रोशनी की गिरफ्तारी ने पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक के कई सफेदपोशों की नींद उड़ा दी थी. पुलिस की पूछताछ और मोबाइल से मिले अहम सुरागों में 15 से अधिक सफेदपोशों और 6 होटल संचालकों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.

सेक्स रैकेट संचालिका को रिमांड पर लेगी पुलिस.
कौन है रौशनी
रोशनी इंदौर से मात्र 15 वर्ष की उम्र में बहू बनकर आगरा आई थी. पर महत्वकांक्षाओं के चलते उसकी पति से नहीं निभी और चार साल बाद उसका पति से अलगाव हो गया. अलगाव के बाद पांच साल इंदौर रहने के बाद वह फिर से आगरा वापस आ गई और यहां एक महिला के साथ मिलकर सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर दिया.
कुछ दिन बाद आशू नाम के शख्स के गायब होने के बाद जब वह हाई लाइट हुई तो उसे आगरा छोड़ना पड़ा. उस दौरान रोशनी की मदद कर अपना उल्लू सीधा करने पर तत्कालीन पीपीएस, एक पत्रकार, एक पीसीएस अधिकारी, डीएसपी, दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और एक सीओ को आगरा से बाहर तबादला कर दिया गया था. इसके बाद रोशनी ने खुद शहर से बाहर रहकर अपना धंधा चालू रखा था.
रोशनी के मोबाइल से मिले यह राज
रोशनी के साथ सेक्स रैकेट में शामिल उसके दोस्त राहुल मिश्रा के मोबाइल से 15 और अन्य जिलों के करीब 25 से ज्यादा सफेदपोशों की जानकारी मिली है. इनमें से कुछ रोशनी के काले कारनामे में शामिल थे.
होटल में ऐसी थी सेटिंग
पूर्व में होटल ताज हेवेन में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां से रोशनी और उसके कई साथी फरार हो गए थे. पुलिस ने रोशनी पर 15 हजार का इमाम घोषित करने के साथ ही होटल पर भी कार्रवाई की थी. अब फिर से पुलिस को होटल प्रशांत समेत पांच और होटलों में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली है. जिन होटलों में कॉलगर्ल्स को रोकती थी, उन होटलों में कॉलगर्ल्स को छात्राएं बताकर रखा जाता था. रोशनी के मोबाइल में पुलिस को 1,500 से ज्यादा लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं. पुलिस को आशंका है कहीं युवतियों को ब्लैकमेल करके यह काम तो नहीं करवाया जाता था.
दिल्ली से लेकर पूरे पश्चिमी यूपी में फैला था कारोबार
आगरा में वांटेड होने पर उसने मथुरा, नोएडा और फिर दिल्ली के एक युवक से शादी करके दिल्ली तक फैला दिया था. रोशनी की सीधी डीलिंग विदेशी एजेंटों से थी और वह रशियन देशों से लड़कियों को भारत बुलवाती थी और डिमांड अनुसार अलग-अलग शहरों में भेजती थी. रोशनी से गहन पूछताछ के लिए आगरा पुलिस उसे रिमांड पर ले रही है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि रोशनी से अभी काफी पूछताछ करनी है. उसकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील की गई है.

आगरा: कुछ दिन पूर्व थाना ताजगंज और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी रोशनी को उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. रोशनी की गिरफ्तारी ने पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक के कई सफेदपोशों की नींद उड़ा दी थी. पुलिस की पूछताछ और मोबाइल से मिले अहम सुरागों में 15 से अधिक सफेदपोशों और 6 होटल संचालकों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.

सेक्स रैकेट संचालिका को रिमांड पर लेगी पुलिस.
कौन है रौशनी
रोशनी इंदौर से मात्र 15 वर्ष की उम्र में बहू बनकर आगरा आई थी. पर महत्वकांक्षाओं के चलते उसकी पति से नहीं निभी और चार साल बाद उसका पति से अलगाव हो गया. अलगाव के बाद पांच साल इंदौर रहने के बाद वह फिर से आगरा वापस आ गई और यहां एक महिला के साथ मिलकर सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर दिया.
कुछ दिन बाद आशू नाम के शख्स के गायब होने के बाद जब वह हाई लाइट हुई तो उसे आगरा छोड़ना पड़ा. उस दौरान रोशनी की मदद कर अपना उल्लू सीधा करने पर तत्कालीन पीपीएस, एक पत्रकार, एक पीसीएस अधिकारी, डीएसपी, दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और एक सीओ को आगरा से बाहर तबादला कर दिया गया था. इसके बाद रोशनी ने खुद शहर से बाहर रहकर अपना धंधा चालू रखा था.
रोशनी के मोबाइल से मिले यह राज
रोशनी के साथ सेक्स रैकेट में शामिल उसके दोस्त राहुल मिश्रा के मोबाइल से 15 और अन्य जिलों के करीब 25 से ज्यादा सफेदपोशों की जानकारी मिली है. इनमें से कुछ रोशनी के काले कारनामे में शामिल थे.
होटल में ऐसी थी सेटिंग
पूर्व में होटल ताज हेवेन में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां से रोशनी और उसके कई साथी फरार हो गए थे. पुलिस ने रोशनी पर 15 हजार का इमाम घोषित करने के साथ ही होटल पर भी कार्रवाई की थी. अब फिर से पुलिस को होटल प्रशांत समेत पांच और होटलों में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली है. जिन होटलों में कॉलगर्ल्स को रोकती थी, उन होटलों में कॉलगर्ल्स को छात्राएं बताकर रखा जाता था. रोशनी के मोबाइल में पुलिस को 1,500 से ज्यादा लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं. पुलिस को आशंका है कहीं युवतियों को ब्लैकमेल करके यह काम तो नहीं करवाया जाता था.
दिल्ली से लेकर पूरे पश्चिमी यूपी में फैला था कारोबार
आगरा में वांटेड होने पर उसने मथुरा, नोएडा और फिर दिल्ली के एक युवक से शादी करके दिल्ली तक फैला दिया था. रोशनी की सीधी डीलिंग विदेशी एजेंटों से थी और वह रशियन देशों से लड़कियों को भारत बुलवाती थी और डिमांड अनुसार अलग-अलग शहरों में भेजती थी. रोशनी से गहन पूछताछ के लिए आगरा पुलिस उसे रिमांड पर ले रही है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि रोशनी से अभी काफी पूछताछ करनी है. उसकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.