आगरा: कुछ दिन पूर्व थाना ताजगंज और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी रोशनी को उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. रोशनी की गिरफ्तारी ने पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक के कई सफेदपोशों की नींद उड़ा दी थी. पुलिस की पूछताछ और मोबाइल से मिले अहम सुरागों में 15 से अधिक सफेदपोशों और 6 होटल संचालकों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.
आगरा: सेक्स रैकेट संचालिका के मोबाइल से मिले कई राज - एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद
आगरा सहित यूपी के कई जिलों और दिल्ली तक सेक्स रैकेट चलाने वाली रोशनी को पुलिस ने हाल ही में उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.
![आगरा: सेक्स रैकेट संचालिका के मोबाइल से मिले कई राज agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8046028-353-8046028-1594883705168.jpg?imwidth=3840)
आगरा: कुछ दिन पूर्व थाना ताजगंज और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी रोशनी को उसके दोस्त संग गिरफ्तार किया था. रोशनी की गिरफ्तारी ने पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक के कई सफेदपोशों की नींद उड़ा दी थी. पुलिस की पूछताछ और मोबाइल से मिले अहम सुरागों में 15 से अधिक सफेदपोशों और 6 होटल संचालकों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि जांच में सामने आए सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और सबूत के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी रोशनी की रिमांड मांगी गई है.