आगराः ठेका देशी शराब के मैनेजर की हत्या के आरोपी हसन अली को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में दबोच लिया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसका इलाज जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस हत्या में एक नई बात खुलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या से पहले ठेका देशी शराब के पास फास्ट फूड का ठेला लगाकर रेकी की थी. रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया.
गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि जनपद के एत्माददौला थाना क्षेत्र में गत सोमवार सुबह लगभग 11 बजे नुनिहाई में बीएसए फैक्ट्री के सामने स्तिथ ठेका देशी शराब के मैनेजर सोनू यादव की कैश ले जाते समय आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी पहुंचे. घटनास्थल की जांच के बाद एडीजी जोन ने हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम को लगा दिया.
रिटायर इंस्पेक्टर के घर लिया था कमरा
सूत्रों से पता चला कि हसन ने दूसरी पत्नी के साथ भगा कर शादी रचाई थी. जिसके साथ उसने हनुमान नगर के एक रिटायर इंस्पेक्टर के यहां करीब ढाई महीने पहले ही किराये पर कमरा लिया था. कहीं न कहीं उसे शायद ये लगा होगा कि पुलिस उस पर शहर में घर होने के कारण शक नहीं करेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं.
महीने भर से कर रहा था मैनेजर की रेकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी ने हत्या करने की प्लानिंग बहुत पहले ही कर ली थी. दरअसल करीब एक महीने पहले हसन ने रिटायर इंस्पेक्टर से 30-40 हजार रुपये ये कहकर लिए थे कि वो एक फास्ट फूड का ठेला लगाएगा. पैसे मिलने के बाद उसने ठेके से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक फास्ट फूड का ठेला लगाया. ताकि वो आसानी से मैनेजर की रेकी कर सके. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि ठेले का सारा सामान टेंट वाले से किराये पर लिया था. ताकि रेकी पूरी होने के बाद उसे आसानी से गायब किया जा सके.
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें आरोपी के पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. भले ही पुलिस ने हत्यारे को अपनी गिरफ्त में ले लिया हो, लेकिन अब भी इस मामले में तमाम तथ्य खुलना अभी बाकी हैं. जिसके लिए पुलिस हसन के ठीक होने का इंतजार कर रही है. उसके ठीक होते ही उससे पूछताछ की जाएगी. जल्द ही खुलासा करेगी.