आगरा : आगरा पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या के प्रयास के मामले में सात दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने दो माह में आरोपियों को सजा दिलाने का लक्ष्य रखा है. पुलिस ने पहले ही दोनों आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इस मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के साथ ही इलेक्ट्राॅनिक सबूत भी जुटाए हैं. अब किशोरी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हर दिन उसकी हालत में सुधार हो रहा है. अभी किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हुए हैं.
बता दें, नौ मार्च 2023 को सिकंदरा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से गांव में ही अपनी मौसी के घर जाने की कहकर निकली थी. इसके बाद गायब हो गई थी. देर शाम तक जब किशोरी घर नहीं पहुंची थी तो परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. 10 मार्च की सुबह जंगल में किशोरी लहूलुहान हालात में मिली थी. उसके सिर में गंभीर चोट थी. उसके साथ दरिंदगी हुई थी और उसे जंगल में घसीटा गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. होश में आने पर किशोरी ने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बताई थी.
किशोरी ने परिजन और पुलिस को अपने साथ दरिंदगी करने वाले के बारे में बताया था. इस पर परिजन ने मुख्य आरोपी डावली किरावली निवासी गणेश को खोजकर उसे पुलिस के सुपुर्द किया था. पहले आरोपी ने पुलिस और परिजन दोनों को गुमराह किया था. इसके बाद जब पुलिस ने उसकी काॅल डिटेल और लोकेशन बताई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी गणेश के साथ ही संतोष को भी दबोच लिया गया, दोनों अब जेल में हैं. आरोपी गणेश ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है. वह उसी काॅलेज में पढ़ता था, जहां पर किशोरी 10वीं में पढ़ती है. 12 वीं की परीक्षा देकर तीन मार्च 2023 को आरोपी गणेश जयपुर चला गया था. वह जयुपर में हेयर सैलून में कार्य करता है. फिर होली पर गांव आया था.
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी गणेश और किशोरी लंबे समय से मोबाइल पर बातचीत करते थे. नौ मार्च 2023 को आरोपी गणेश बाइक से दोस्त संतोष के साथ किशोरी से मिलने घर से आया. इसके बाद दारू पार्टी की. इसके बाद मोबाइल पर काॅल करके किशोरी के गांव पहुंचे. जहां से किशोरी को अपने साथ बाइक पर लेकर रुनकता के एक रेस्टोरेंट में गए. जहां पर किशोरी के साथ पार्टी की. आरोपी ने किशोरी को नया मोबाइल और सिम भी दिया. इसके बाद किशोरी को लेकर बाइक से गणेश और संतोष जंगल में पहुंचे. जहां गणेश ने पहले जंगल में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद गणेश ने अपने दोस्त संतोष को किशोरी को सौंपा तो किशोरी ने विरोध किया. इस पर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद गणेश ने किशोरी की पिटाई कर दी. मारपीट में किशोरी का सिर पेड़ से टकरा गया. जिससे किशोरी लहूलुहान हो गई. इस पर गणेश और संतोष ने किशोरी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. पहले गणेश ने दुपट्टा से किशोरी का गला घोंट दिया. इसके बाद सिर पर ईंट से प्रहार किए. जब किशोरी के सिर और आंख से खून आने लगा तो उसे बाल पकड़ कर और गले में दुपट्टा डालकर करीब 50 मीटर तक झांडियों और कांटों में घसीटकर जंगल में छोड़ कर भाग गए. दोनों को लगा था कि किशोरी मर गई है. दोनों को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि किशोरी बच जाएगी. इसके बाद आरोपी घर जाकर सो गया.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि जंगल में किशोरी लहुलुहान हालत में मिली थी. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायालय पाॅक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. फौरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए थे. इलेक्ट्राॅनिक साक्ष्य और डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. जिनके आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. आरोपी अभी जेल में हैं. अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो माह में आरोपियों को सजा दिलाने का लक्ष्य रखा है. इसके मुताबिक पुलिस कार्रवाई कर दी है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तारीफ की