ETV Bharat / state

आगरा में योग और पीटी कर फिट हो रहे पुलिसकर्मी - आगरा पुलिस कर रही योग और पीटी

उत्तर प्रदेश के आगरा में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सीओ कोतवाली ने एक पहल की है. अब पुलिसकर्मी खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग और पीटी कर रहे हैं.

police doing yoga on duty spot
पुलिस ड्यूटी स्पॉट कर रही योगा
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:50 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:46 PM IST

आगरा: कोरोना वायरस को लेकर लगातार ड्यूटी कर रही पुलिस अब खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग और पीटी कर रही है. सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए यह सकारात्मक पहल की गई है.

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है. संक्रमण के खतरे के बीच पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सुबह से देर रात तक सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से अभद्रता और उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंच रही थी.

पुलिसकर्मियों को तंदरुस्त रखते हुए उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उन्हें मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने के उद्द्देश्य से सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने पहल की है. इस कड़ी में पुलिसकर्मी सुबह अपने ड्यूटी स्पॉट पर आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क पर ही सामूहिक रूप से योग और पीटी करते हैं.

सुबह तड़के सड़कों पर लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ नहीं होती है और इस समय का सदुपयोग पुलिस खुद को तंदरुस्त रखने के लिए कर रही है. सीओ चमन सिंह चावड़ा का कहना है कि देर रात्रि तक ड्यूटी और सुबह जल्दी आने के कारण पुलिस को आराम नहीं मिल पाता है और न ही अपनी तंदरुस्ती के लिए वो कसरत कर पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह नई व्यवस्था शुरू की गई है. इससे पुलिसकर्मियों को काफी फायदा भी मिला है.

आगरा: कोरोना वायरस को लेकर लगातार ड्यूटी कर रही पुलिस अब खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग और पीटी कर रही है. सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए यह सकारात्मक पहल की गई है.

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है. संक्रमण के खतरे के बीच पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सुबह से देर रात तक सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से अभद्रता और उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंच रही थी.

पुलिसकर्मियों को तंदरुस्त रखते हुए उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उन्हें मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने के उद्द्देश्य से सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने पहल की है. इस कड़ी में पुलिसकर्मी सुबह अपने ड्यूटी स्पॉट पर आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क पर ही सामूहिक रूप से योग और पीटी करते हैं.

सुबह तड़के सड़कों पर लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ नहीं होती है और इस समय का सदुपयोग पुलिस खुद को तंदरुस्त रखने के लिए कर रही है. सीओ चमन सिंह चावड़ा का कहना है कि देर रात्रि तक ड्यूटी और सुबह जल्दी आने के कारण पुलिस को आराम नहीं मिल पाता है और न ही अपनी तंदरुस्ती के लिए वो कसरत कर पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह नई व्यवस्था शुरू की गई है. इससे पुलिसकर्मियों को काफी फायदा भी मिला है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.