आगराः आगरा पुलिस एक कैंसर पीड़ित की हमदर्द बन गई. कैंसर पीड़ित मरीज की 2 महीने पहले अस्पताल से बाइक चोरी हो गई थी. इसके कारण कैंसर पीड़ित को अस्पताल आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इस पर थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर नई बाइक कैंसर पीड़ित को दिलवा दी. कैंसर पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.
दरअसल, सिकंदरा निवासी एक किसान को मुंह का कैंसर है. शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज में उनकी सप्ताह में दो बार कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी होती हैं. 2 महीने पहले किसान की बाइक अस्पताल से चोरी हो गई थी. कैंसर पीड़ित ने थाना मदन मोहन गेट पुलिस से इसकी शिकायत की थी. वह अक्सर थाने में चक्कर काटता रहता था. उसकी परेशानी देखकर थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह का दिल पसीज गया. उन्होंने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर धनराशि जुटाई और एक नई बाइक खरीदकर किसान को थाने बुलाया.
किसान जैसे ही थाने आया, थाना प्रभारी ने उसे नई बाइक उपहार में दे दी. हालांकि पीड़ित किसान पुलिस की इस दरियादिल को समझ न सका.उसने कहा कि वह बाइक उसकी नही हैं. तब थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने किसान को बताया कि यह पुलिस की तरफ से आपके लिए एक छोटी सी मदद हैं. यह जानकर किसान की आखों में आंसू छलक आए.
एक मरीज का मोबाइल भी खोजा था
थाना मदन मोहन गेट पुलिस ने पहले भी एक मरीज का चोरी हुआ मोबाइल कुछ ही घंटों में खोज निकाला था. साथ में अस्पताल के अंदर मरीज़ों के सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था, जिसे वापस पाकर मरीज़ और उसके तीमारदारों ने आगरा पुलिस की प्रशंसा की थीं.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर
ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा