आगरा: जिले में नोटबंदी के बाद पुलिस ने 32 लाख रुपये की पुरानी करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नोटों को बदलने की फिराक में थे.
हरीपर्वत थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात दो लोगों को 32.70 लाख रुपये के प्रतिबंधित हो चुके 500-1000 के नोटों के साथ गिरफ्तार किया. युवकों से लाखों रुपये की प्रतिबंधित पुरानी करेंसी बरामद होने से पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू की.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनसे सात महीने पहले एक बिल्डर ने ये पुराने नोट देकर डेढ़ लाख रुपये लिए थे. अब वो लोग नोट बदलवाने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी उखर्रा निवासी भाव सिंह और अलबतिया निवासी नीरज तोमर हैं.
भाव सिंह पशुपालक है और मूलरूप से फतेहाबाद कस्बा क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पिता प्रधान हैं, जबकि नीरज एक बैंक में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करता था. लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई. दोनों में काफी समय से परिचय है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार थाना पुलिस और स्वाट टीम ने इन्हें 32 लाख 70 हजार की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा बताये गए लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आगरा: लॉकडाउन के चलते तीन हलवाई बन गए वाहन चोर, गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले जिले की शमसाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. ये युवक जयपुर में हलवाई का काम करते थे और लॉकडाउन में घर वापस लौटने पर काम न मिलने से वाहन चोर बन गए. तीनों ने एक-एक कर 5 वाहन चुराए, मगर चुराए वाहनों को वह बेच पाते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा लोहा मंडी पुलिस ने भी चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था.