आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक युवती से उसके फेसबुक फ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती कुछ न बोले इसलिए उसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.
- थाना न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई.
- युवक ने युवती से प्यार का इजहार किया और उससे शादी का वादा भी किया.
- पीड़ित युवती के फेसबुक फ्रेंड ने उसे कैलाश मंदिर के पास भंडारे में बुलाया था.
- मंदिर के पास फेसबुक फ्रेंड ने अपने दो साथियों संग युवती के साथ दुष्कर्म किया.
- पीड़ित युवती तब भी शादी की गुहार लगाती रही, लेकिन फ्रेंड ने इनकार कर दिया.
- पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फ्रेंड और उसके साथियों को जेल भेज दिया.