आगरा : पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन के नारे लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. आगरा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बीते गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी तहसील घेरो आंदोलन के दौरान आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए आंदोलन करने का ये दांव समाजवादी पार्टी को ही उल्टा पड़ गया. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश की तहसीलों का घेराव किया गया था. इसी क्रम में सपाइयों ने आगरा में भी सदर तहसील का घेराव किया था. लेकिन, प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. यह घटना सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार की मौजूदगी में हुई. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ऐसे में चौतरफा घिरे सपा नेताओं ने वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा ओर एक संदिग्ध युवक के नाम का खुलासा किया. इसके साथ ही आगरा के शहर सपा अध्यक्ष वाजिद निसार ने एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे से मामले की शिकायत भी की. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में वीडियो के आधार पर थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने के मामले में सुल्तान गंज पुलिया निवासी पंकज सिंह, आरिफ खान, चंदप्रकाश, दीपक वाल्मीकि ओर मधुकर सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. ऐसे में कई सपा कार्यकर्ताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले में भाजपा ने भी समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है. केंद्रीय मंत्री और आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से भी की है. साथ ही उन्होंने आगरा पुलिस के अधिकारियों को वायरल वीडियो भेज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.