आगरा: थाना हरीपर्वत पुलिस ने जयपुर से अकाउंटेंट करमजीत सिंह को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. वह दो साल से फरार चल रहा था. उसने अपने मालिक की फर्म के खाते से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.
थाना हरीपर्वत पुलिस ने बताया कि सूर्य नगर दीवानी निवासी सुरेश थापर की एसवी शूज एंटरप्राइजेज के नाम से एक फर्म है, जिसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक संजय प्लेस में था. फर्म के अकाउंट से संबंधित सारे काम करमजीत सिंह देखा करता था. सुरेश थापर ने आरोप लगाया था कि उसने अगस्त 2017 से मार्च 2018 के बीच चेक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर और बैंककर्मियों की मिलीभगत से 29 लाख रुपये निकाल लिए.
2018 में दर्ज कराया था मुकदमा
सुरेश थापर ने करमजीत के खिलाफ 20 जुलाई 2018 को थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था. थाना हरीपर्वत प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है. पुलिस ने दबिश देकर कर्मजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और रविवार को उसे जेल भेज दिया. पूछताछ में कर्मजीत ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर रह रहा था और कभी-कभार अपने घरवालों से मिलने आता था.