आगरा : ताजनगरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां रविवार रात पुलिस की कई टीमों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान वाहनों में सवारियों को बैठाकर लूटने वाले गिरोह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट की नकदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल और चार कार बरामद हुईं हैं.
मामला थाना न्यू आगरा का है. यहां एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में आगरा दिल्ली हाईवे पर लायर्स कॉलोनी तिराहे के पास मुठभेड़ के बाद वाहनों में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम शेरा, सोनू, मुकेश, रामवीर, सनी चौहान और मोनू पंडित हैं.
खुलासे में सबसे खास बात यह है कि पकड़े गए गिरोह का एक लुटेरा अपनी तीन गर्लफ्रेंड्स की गिफ्ट की मांगों को पूरा करने के लिए लूटपाट करता था. लुटेरे ने मीडिया के सामने यह बात कबूल की. पकड़े गए आरोपियों में आगरा के ताजगंज निवासी रामवीर की कहानी कुछ अलग है. दसवीं पास रामवीर की तीन गर्लफ्रेंड थीं और उनमें से एक ने उससे एक्टिवा दिलाने की मांग की थी और साथ ही अन्य को भी महंगे गिफ्ट देने थे. इसलिए ज्यादा पैसा कमाने की लालच में उसने लूट करना शुरू कर दिया.
एएसपी अभिषेक कुमार के अनुसार आरोपियों द्वारा लूट की 18 घटनाओं का खुलासा किया गया है. इन पर पहले से ही काफी मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने ने बताया कि इनके पास से लगभग 86 हजार कैश, 13 मोबाइल, चार तमंचे, एक मोटरसाइकिल और चार कार बरामद हुई हैं.