आगरा: जिले के दो थाना क्षेत्रों में आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. वही, पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया. जिले में लूट, डकैती, चोरी की वारदातों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त लगा रही है. इसी क्रम में पुलिस की बदमाशों से राजस्थान सीमा से सटे दो स्थानों पर मुठभेड़ हो गई.
पहली मुठभेड़ खेरागढ़
थाना खेरागढ़ क्षेत्र के राजस्थान के बसई नवाब क्षेत्र से सटे गांव कुशियापुर के पास हुई. मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. जिसमें पुलिस ने बलवीर सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी जरगा, थाना बसेड़ी धौलपुर को पकड़ लिया और एक बदमाश अजीत भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
जगनेर क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ राजस्थान के थाना सैंपऊ के बरौली से सटे जगनेर थाना क्षेत्र के झींटपुरा गांव के पास हुई. मुठभेड़ रविवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. जिसमें पुलिस ने रामहरि निवासी धौलपुर को पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश रामहरि के पैरों में गोली लग गई. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया रामहरि पर राजस्थान, एमपी, गुजरात समेत कई राज्यों में लूट, डकैती, गोलीबारी आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
बैंक लूट में शामिल है वांछित
बदमाश बलवीर, मोनी जाट, अजीत इरादत नगर के खेडिया केनरा बैंक में हुई लूट, आगरा के काला महल पर व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारने, जगनेर के ठाकुर फिलिंग स्टेशन से हुई रायफल लूट आदि घटनाओं में शामिल है. एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य है. अब जल्दी ही गैंग का सरगना मुकेश ठाकुर पकड़ा जाएगा.
इसे भी पढे़ं- बैरिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार