आगरा: जिले के थाना कागारोल क्षेत्र के नगला भुजा के प्राथमिक सरकारी विद्यालय में बीती रात आग लग गई. आग लगने की सूचना पर ग्रामीण पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका. लोग आग पर काबू पाते उससे पहले ही आग से काफी नुकसान हो गया. विद्यालय के कार्यालय पर लगा ताला टूटा हुआ खेतों में मिला. इससे शिक्षा विभाग ने आशंका जताई है कि किसी ने विद्यालय में आग लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खंड शिक्षा अधिकारी अकोला अमरेश कुमार सिंह ने बताया हैं कि सोमवार को सुबह करीब पच्चीस तीस बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. लेकिन विद्यालय की हालत देख कर काफी डर गए. स्कूल के कुशल संचालन के लिए दो एआरपी को लगा दिया गया है. चौकी इंचार्ज अकोला मुकेश शर्मा ने बताया हैं कि आग लगने का मामला संदेहास्पद है, जांच पड़ताल में खुलासा हो जाएगा. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप