ETV Bharat / state

क्रिकेटर पूनम, दीप्ति और दीपक चाहर को ब्रांड एंबेसडर बनाएगा आगरा नगर निगम

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (cleanliness survey 2023) के लिए आगरा नगर निगम पूनम यादव दीप्ति शर्मा और दीपक चाहर को ब्रांड एंबेसडर बनाएगा.

Etv Bharat
पूनम यादव दीप्ति शर्मा और दीपक चाहर
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:15 PM IST

आगरा: नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (Cleanliness Survey 2023) की तैयारियां शुरू कर दी है. आगरा सर्वेक्षण में बेहतर आए, इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. सफाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही जनता को जागरूक करने की प्लानिंग की गई है. जिसमें इस बार नगर निगम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव, दीप्ति शर्मा या दीपक चाहर को ब्रांड एंबेसडर बनाने के प्रयास कर रहा है.

जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाते हैं. अभी तक निगम ने सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. लेकिन, इस बार नगर निगम ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी युवा कंधों पर देना चाहता है. क्योंकि, युवा वर्ग ही बदलाव ला सकता है. इसलिए स्वच्छ आगरा की ओर कदम बढ़ाने के लिए अभियान से युवाओं को जोड़ने जा रहा है. आगरा नगर निगम इस बार ब्रांड एंबेसडर के रूप में खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं से संपर्क किया जा रहा है.

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर से संपर्क किया जा रहा है. उनकी सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Good News! एसीएम वर्क और फंड यूटिलाइजेशन में आगरा बना अव्वल, ये है रैंकिंग

आगरा: नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (Cleanliness Survey 2023) की तैयारियां शुरू कर दी है. आगरा सर्वेक्षण में बेहतर आए, इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. सफाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही जनता को जागरूक करने की प्लानिंग की गई है. जिसमें इस बार नगर निगम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव, दीप्ति शर्मा या दीपक चाहर को ब्रांड एंबेसडर बनाने के प्रयास कर रहा है.

जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाते हैं. अभी तक निगम ने सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. लेकिन, इस बार नगर निगम ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी युवा कंधों पर देना चाहता है. क्योंकि, युवा वर्ग ही बदलाव ला सकता है. इसलिए स्वच्छ आगरा की ओर कदम बढ़ाने के लिए अभियान से युवाओं को जोड़ने जा रहा है. आगरा नगर निगम इस बार ब्रांड एंबेसडर के रूप में खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं से संपर्क किया जा रहा है.

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर से संपर्क किया जा रहा है. उनकी सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Good News! एसीएम वर्क और फंड यूटिलाइजेशन में आगरा बना अव्वल, ये है रैंकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.