ETV Bharat / state

Agra Metro का हर कोच होगा बेहद खास, बिजली बचाने के साथ यात्रियों के हिसाब से AC करेगा कूलिंग

आगरा में मेट्रो ट्रेन को 2024 में ट्रैक पर उतारने के लिए तेजी से काम चल रहा है. आगरा मेट्रो में क्या-क्या खास सुविधाएं होंगी आईए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 3:42 PM IST

आगरा मेट्रो की खासियत पर ईटीवी भारत संवाददाता की विशेष रिपोर्ट

आगरा: ताजनगरी आगरा में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. आगरा में मेट्रो संचालन की केंद्र और राज्य सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. योजना के तहत सबसे पहले छह किमी के प्रायरिटी कॉरिडोर में मेट्रो दौड़ेगी. इसके लिए दो मेट्रो ट्रेन आगरा आ चुकी हैं. इनका डिपो के ट्रैक पर परीक्षण किया जा रहा है. आगरा मेट्रो स्वदेशी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जो बिजली की बचत करेगी.

मेट्रो के हर कोच में यात्रियों की संख्या को सेंस करके कूलिंग करने वाले सेंसर युक्त एसी लगे होंगे. यूपीएमआरसी के उप महाप्रंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगरा मेट्रो की खासियत बताई. कहा कि हर मेट्रो कोच में इमरजेंसी पुश बटन है. सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने अत्याधुनिक मेट्रो से यात्रियों को प्रदूषण रहित, सुगम और सुरक्षित सफर कराने की व्यवस्था की है.

पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. इसमें से दो मेट्रा आ चुकी हैं. पहले छह किलोमीटर के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडे़गी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो होंगी.

तीन कोच की होगी आगरा मेट्रोः यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा की मेट्रो बेहद खास है. आगरा में तीन कोच की मेट्रो दौडे़गी. एक मेट्रो में एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. आगरा में मेट्रो प्रदूषण रहित, सस्ता और सुलभ सफर लोगों को उपलब्ध कराएगी. इसमें विदेशी और देशी पर्यटक भी इनका उपयोग कर सकेंगे.

भीड़ के हिसाब से कैसे कूलिंग करेगा एसीः यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक है. हर कोच में हाई क्लास एयर कंडीशनर लगाए गए हैं. एसी में कार्बन डाई आक्साइड बेस सेंसर हैं. जो बिजली की बचत करेंगे. कोच में जितनी भीड़ होगी, उतनी ही कार्बन डाई आक्साइड बढे़गी. उतनी भीड़ के मुताबिक, सेंसर ऑक्सीजन रिलीज करेगा और एसी भीड़ के मुताबिक ही कूलिंग करेगा.

आगरा मेट्रो में 50 से ज्यादा होंगे सीसीटीवी कैमरेः इसके साथ ही हर कोच में पुश बटन है. किसी भी आपात स्थित में यात्री इसका प्रयोग कर सकेंगे. पुश बटन दबाते ही सीधे उसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. हर कोच में एलईडी पैनल लगे हुए हैं. जिससे यात्रियों का मनोरंजन होगा. यात्रियों के मोबाइल चार्ज करने की सुविधा के लिए यूएसबी की व्यवस्था है. सबसे अहम बात यह है कि, एक मेट्रो ट्रेन में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. जो हर यात्रियों की गतिविधि को कैद करेंगे. यह सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कनेट होंगे.

आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैकः ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे. प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

  • 8379 करोड़ रुपए का मेट्रो प्रोजेक्ट.
  • 4300 करोड़ रुपए का ऋण यूरोपियन निवेश बैंक.
  • 1820 करोड़ रुपए से बन रहे सात भूमिगत स्टेशन.
  • 273 करोड़ रुपए से बन रहे तीन एलिवेटिड स्टेशन.
  • 112 करोड़ रुपए से बन रही पीएसी मैदान में डिपो.
  • 29 किमी. लंबाई के दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे शहर में.
  • 27 मेट्रो स्टेशन दो मेट्रो कॉरिडोर के ट्रैक पर बनेंगे.
  • 20 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन.

पहला कॉरिडोर- सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशनः सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर-आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशनः आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

ये भी पढ़ेंः जल निकासी को लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में ठनी, जलभराव हुआ तो किसके खिलाफ होगी कार्रवाई?

आगरा मेट्रो की खासियत पर ईटीवी भारत संवाददाता की विशेष रिपोर्ट

आगरा: ताजनगरी आगरा में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. आगरा में मेट्रो संचालन की केंद्र और राज्य सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. योजना के तहत सबसे पहले छह किमी के प्रायरिटी कॉरिडोर में मेट्रो दौड़ेगी. इसके लिए दो मेट्रो ट्रेन आगरा आ चुकी हैं. इनका डिपो के ट्रैक पर परीक्षण किया जा रहा है. आगरा मेट्रो स्वदेशी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जो बिजली की बचत करेगी.

मेट्रो के हर कोच में यात्रियों की संख्या को सेंस करके कूलिंग करने वाले सेंसर युक्त एसी लगे होंगे. यूपीएमआरसी के उप महाप्रंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगरा मेट्रो की खासियत बताई. कहा कि हर मेट्रो कोच में इमरजेंसी पुश बटन है. सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने अत्याधुनिक मेट्रो से यात्रियों को प्रदूषण रहित, सुगम और सुरक्षित सफर कराने की व्यवस्था की है.

पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. इसमें से दो मेट्रा आ चुकी हैं. पहले छह किलोमीटर के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडे़गी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो होंगी.

तीन कोच की होगी आगरा मेट्रोः यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा की मेट्रो बेहद खास है. आगरा में तीन कोच की मेट्रो दौडे़गी. एक मेट्रो में एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. आगरा में मेट्रो प्रदूषण रहित, सस्ता और सुलभ सफर लोगों को उपलब्ध कराएगी. इसमें विदेशी और देशी पर्यटक भी इनका उपयोग कर सकेंगे.

भीड़ के हिसाब से कैसे कूलिंग करेगा एसीः यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक है. हर कोच में हाई क्लास एयर कंडीशनर लगाए गए हैं. एसी में कार्बन डाई आक्साइड बेस सेंसर हैं. जो बिजली की बचत करेंगे. कोच में जितनी भीड़ होगी, उतनी ही कार्बन डाई आक्साइड बढे़गी. उतनी भीड़ के मुताबिक, सेंसर ऑक्सीजन रिलीज करेगा और एसी भीड़ के मुताबिक ही कूलिंग करेगा.

आगरा मेट्रो में 50 से ज्यादा होंगे सीसीटीवी कैमरेः इसके साथ ही हर कोच में पुश बटन है. किसी भी आपात स्थित में यात्री इसका प्रयोग कर सकेंगे. पुश बटन दबाते ही सीधे उसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. हर कोच में एलईडी पैनल लगे हुए हैं. जिससे यात्रियों का मनोरंजन होगा. यात्रियों के मोबाइल चार्ज करने की सुविधा के लिए यूएसबी की व्यवस्था है. सबसे अहम बात यह है कि, एक मेट्रो ट्रेन में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. जो हर यात्रियों की गतिविधि को कैद करेंगे. यह सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कनेट होंगे.

आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैकः ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे. प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

  • 8379 करोड़ रुपए का मेट्रो प्रोजेक्ट.
  • 4300 करोड़ रुपए का ऋण यूरोपियन निवेश बैंक.
  • 1820 करोड़ रुपए से बन रहे सात भूमिगत स्टेशन.
  • 273 करोड़ रुपए से बन रहे तीन एलिवेटिड स्टेशन.
  • 112 करोड़ रुपए से बन रही पीएसी मैदान में डिपो.
  • 29 किमी. लंबाई के दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे शहर में.
  • 27 मेट्रो स्टेशन दो मेट्रो कॉरिडोर के ट्रैक पर बनेंगे.
  • 20 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन.

पहला कॉरिडोर- सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशनः सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर-आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशनः आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

ये भी पढ़ेंः जल निकासी को लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में ठनी, जलभराव हुआ तो किसके खिलाफ होगी कार्रवाई?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.