ETV Bharat / state

दो पक्षों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया लाठी-डंडों से हमला, दो पुलिसवाले घायल - आगरा की खबरें

दो पक्षों के झगड़े को निपटाने पहुंची पुलिस पर ही एक पक्ष ने हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ साथ पत्थरबाजी भी की जिससे दो पुलिस कर्मी गंभीर घायल हो गए. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.

etv bharat
police
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 6:24 PM IST

आगरा: आगरा जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में दो पक्षों में चल रहे झगड़े को शांत कराने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला कर दिया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सिपाहियों की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात और पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कस्बे की अर्चना देवी ने मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंग उनके घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं. अर्चना के मुतबिक इन दबंगों ने उसके बेटों को मारा और उसका गला दबाने की कोशिश की. उसने किसी तरह पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह और आरक्षी अभिषेक मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख दबंग भड़क गए. उन्होंने लाठी–डंडों से पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसके अलावा कुछ लोगों ने छतों से पुलिस पर पत्थरबाजी भी की.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में एक रात में 3 मुठभेड़, 50 हजार के इनामी समेत 5 बदमाशों को लगी गोली

पुलिस पर किया हमला, दो गिरफ्तार: अचानक हुए इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. वे किसी तरह जान बचाकर निकल रहे थे कि किसी ने अचानक तमंचे से उन पर गोली भी चला दी. हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. दोनों पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी थाने को दी.

जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पंहुचा लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे. इस मामले में पुलिस टीम ने अशोक और तमंचे के साथ फौजी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि जख्मी देवेंद्र की तहरीर पर नरेंद्र, अजय, दीपक, अशोक और ओमवीर के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में दो पक्षों में चल रहे झगड़े को शांत कराने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला कर दिया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सिपाहियों की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात और पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कस्बे की अर्चना देवी ने मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंग उनके घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं. अर्चना के मुतबिक इन दबंगों ने उसके बेटों को मारा और उसका गला दबाने की कोशिश की. उसने किसी तरह पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह और आरक्षी अभिषेक मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख दबंग भड़क गए. उन्होंने लाठी–डंडों से पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसके अलावा कुछ लोगों ने छतों से पुलिस पर पत्थरबाजी भी की.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में एक रात में 3 मुठभेड़, 50 हजार के इनामी समेत 5 बदमाशों को लगी गोली

पुलिस पर किया हमला, दो गिरफ्तार: अचानक हुए इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. वे किसी तरह जान बचाकर निकल रहे थे कि किसी ने अचानक तमंचे से उन पर गोली भी चला दी. हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. दोनों पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी थाने को दी.

जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पंहुचा लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे. इस मामले में पुलिस टीम ने अशोक और तमंचे के साथ फौजी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि जख्मी देवेंद्र की तहरीर पर नरेंद्र, अजय, दीपक, अशोक और ओमवीर के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.