ETV Bharat / state

Good News! एसीएम वर्क और फंड यूटिलाइजेशन में आगरा बना अव्वल, ये है रैंकिंग

स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति के मामले में आगरा स्मार्ट सिटी अब देश में दूसरा स्थान पर है. इस बार ताजनगरी ने इंदौर को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है.

ताज महल
ताज महल
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 5:12 PM IST

आगरा: स्मार्ट सिटी रैंकिंग (smart city ranking) में ताजनगरी ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है. स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) की प्रगति के मामले में आगरा स्मार्ट सिटी अब देश में दूसरा स्थान पर है. डेढ़ साल में आगरा ने टॉप फाइव में जगह बनाई है. जबकि, प्रदेश में आगरा पहले नंबर पर है. यदि, हम देश की बात करें तो पहले नंबर पर अब भोपाल स्मार्ट सिटी है.

etv bharat
आगरा स्मार्ट सिटी

दरअसल, पीएम मोदी ने सन् 2017 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 100 शहरों की सूची जारी की गई है. स्मार्ट सिटी योजना के दूसरे चरण में आगरा का चयन हुआ था. लेकिन, काम के मामले में ताजनगरी ने लगभग सभी शहरों को पछाड़ दिया है. बीते बुधवार को स्मार्ट सिटी की जारी रैंकिंग के मुताबिक, देश की टॉप टेन स्मार्ट सिटी में में यूपी के दो शहर शामिल हैं. जिसमें ताजनगरी के साथ ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है.

आगरा में 1034 करोड़ रुपए के 19 प्रोजेक्ट
आगरा स्मार्ट सिटी में पहले 21 प्रोजेक्ट बनाए थे. लेकिन, उसमें से तीन प्रोजेक्ट को तकनीकी वजहों से ड्रॉप हो गए. आगरा में 1034 करोड़ रुपये के अब 19 प्रोजेक्ट हैं, जिन पर तेजी से काम चल रहा है. यह सभी प्रोजेक्ट जून 2023 तक पूरे होने हैं, जिसमें से अधिकांश प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए हैं. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के काम की प्रगति और धन के उपयोग के मामले में आगरा को 210.02 अंक मिले हैं. जबकि, पहले पायदान भोपाल स्मार्ट सिटी है. भोपाल स्मार्ट सिटी को रैंकिंग में 218 अंक मिले हैं. जबकि अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के रैंकिंग में 213.19 अंक हैं.

आगरा स्मार्ट सिटी के प्रमुख प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट का नामधनराशि
कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम282 करोड़
24 घंटे जलापूर्ति142.53 करोड़
सीवर नेटवर्क 135.35 करोड़
फतेहाबाद का सौंदर्यीकरण105.88 करोड़
रीहेबिलेशन ऑफ मेजर रोड104.58 करोड़
रीहेबिलेशन ऑफ माइनर रोड162.00 करोड़
ताज ईस्ट गेट ड्रेन 26.09 करोड़

टॉप फाइव स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटीस्कोर
भोपाल218
आगरा 210.02
अहमदाबाद213.19
पुणे 208.34
इंदौर207.37


यह भी पढ़ें- मुलायम-अखिलेश के साथ हॉर्डिंगों में मिली शिवपाल को जगह, छह साल बाद लगी एक साथ फोटो

आगरा: स्मार्ट सिटी रैंकिंग (smart city ranking) में ताजनगरी ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है. स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) की प्रगति के मामले में आगरा स्मार्ट सिटी अब देश में दूसरा स्थान पर है. डेढ़ साल में आगरा ने टॉप फाइव में जगह बनाई है. जबकि, प्रदेश में आगरा पहले नंबर पर है. यदि, हम देश की बात करें तो पहले नंबर पर अब भोपाल स्मार्ट सिटी है.

etv bharat
आगरा स्मार्ट सिटी

दरअसल, पीएम मोदी ने सन् 2017 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 100 शहरों की सूची जारी की गई है. स्मार्ट सिटी योजना के दूसरे चरण में आगरा का चयन हुआ था. लेकिन, काम के मामले में ताजनगरी ने लगभग सभी शहरों को पछाड़ दिया है. बीते बुधवार को स्मार्ट सिटी की जारी रैंकिंग के मुताबिक, देश की टॉप टेन स्मार्ट सिटी में में यूपी के दो शहर शामिल हैं. जिसमें ताजनगरी के साथ ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है.

आगरा में 1034 करोड़ रुपए के 19 प्रोजेक्ट
आगरा स्मार्ट सिटी में पहले 21 प्रोजेक्ट बनाए थे. लेकिन, उसमें से तीन प्रोजेक्ट को तकनीकी वजहों से ड्रॉप हो गए. आगरा में 1034 करोड़ रुपये के अब 19 प्रोजेक्ट हैं, जिन पर तेजी से काम चल रहा है. यह सभी प्रोजेक्ट जून 2023 तक पूरे होने हैं, जिसमें से अधिकांश प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए हैं. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के काम की प्रगति और धन के उपयोग के मामले में आगरा को 210.02 अंक मिले हैं. जबकि, पहले पायदान भोपाल स्मार्ट सिटी है. भोपाल स्मार्ट सिटी को रैंकिंग में 218 अंक मिले हैं. जबकि अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के रैंकिंग में 213.19 अंक हैं.

आगरा स्मार्ट सिटी के प्रमुख प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट का नामधनराशि
कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम282 करोड़
24 घंटे जलापूर्ति142.53 करोड़
सीवर नेटवर्क 135.35 करोड़
फतेहाबाद का सौंदर्यीकरण105.88 करोड़
रीहेबिलेशन ऑफ मेजर रोड104.58 करोड़
रीहेबिलेशन ऑफ माइनर रोड162.00 करोड़
ताज ईस्ट गेट ड्रेन 26.09 करोड़

टॉप फाइव स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटीस्कोर
भोपाल218
आगरा 210.02
अहमदाबाद213.19
पुणे 208.34
इंदौर207.37


यह भी पढ़ें- मुलायम-अखिलेश के साथ हॉर्डिंगों में मिली शिवपाल को जगह, छह साल बाद लगी एक साथ फोटो

Last Updated : Dec 9, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.