आगराः आगरा मंडल प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में अंडर-14 बालक वर्ग और अंडर-19 बालिका वर्ग की मेजबानी कर रहा है. यह चैम्पियनशिप 20 से 24 नवंबर तक चलेगी. इसमें 500 से ज्यादा युवा क्रिकेटर्स अपना दमखम दिखाएंगे. आगरा मंडल ने खेल संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन ग्राउंड पर मैच खेले जाने हैं, उनकी सूची बनाई जा चुकी है.
प्रदेश स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप को बेहतर ढंग से कराने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ. मुकेश अग्रवाल ने 20 से ज्यादा कमेटियों का गठन किया है. हर कमेटी के प्रभारी और सहयोगियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच 20 नवंबर को आरबीएस इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा.
बालक वर्ग में 20 टीमें आएंगी
प्रदेश में अंडर-19 के बालक वर्ग में 18 मंडल और दो हॉस्टल समेत 20 टीम हिस्सा लेंगी. वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में 18 मंडलों की टीमें आने की संभावना है.
550 से 600 युवा क्रिकेटर्स आएंगे
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल को प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कराने की मेजबानी मिली है. यहां पर लगभग सभी मंडलों से क्रिकेट टीम में आएंगीं. अंडर-19 बालिका वर्ग में कुछ टीमें कम हो सकती हैं. यह प्रतियोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां पर जो युवा क्रिकेटरों शानदार प्रदर्शन करेंगे. वे नेशनल में जाएंगे. प्रतियोगिता के मैच छह ग्राउंड पर खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में 550 से 600 खिलाड़ी शामिल होंगे. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक होने के नाते मेरा यही प्रयास है कि खेल निष्पक्ष हो. यहां पर खेल की जीत हो, जो विजेता है. वही जीते.
माध्यमिक विद्यालयीय 65वीं प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता चयनित आगरा मंडल के अंडर-19 बालिका और अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों का आरबीएस इंटर कालेज में कैंप लगाया गया है. यहां पर दोनों ही वर्ग के युवा क्रिकेटर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इन ग्राउंड पर होंगे मैच
- सेंट जॉन्स कॉलेज मैदान
- आरबीएस डिग्री कॉलेज
- एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम
- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल
- आरबीएस इंटर कॉलेज