आगरा: जिले में एक बैंक के एजेंट ने ग्राहक को लोन का ब्याज कम कराने का झांसा देकर ठग लिया. जब ग्राहक को इस बात को जानकारी हुई, तो उसने बैंक के एजेंट के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया. सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार साही ने कहा मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
ब्याज कम कराने के नाम पर लगाया चूना: आगरा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया. जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक के एजेंट ने ग्राहक को लोन की ब्याज दर कम कराने का झांसा दिया और उसे ठग लिया. एफआईआर के अनुसार जगत नगर, भोगांव मैनपुरी निवासी श्याम सिंह सत्यार्थी ने सिकंदरा क्षेत्र के भावना प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से पर्सनल लोन लिया था.
चार साल से चल रहा था लोन खाता: यह लोन चार साल से चल रहा था. एक माह पहले शाखा के आबिद नाम के एजेंट ने श्याम सिंह से संपर्क किया. उसका असली नाम सरताज अली निवास पीपलखेड़ा, गोपालगढ़, राजस्थान था. एजेंट ने बताया कि लोन पर ब्याज ज्यादा लग रहा है,जबकि बैंक ने ब्याज दर कम कर दी हैं. 50 हजार का टॉपअप कराने पर ईएमआई कम हो जाएगी. इस पर श्याम सिंह राजी हो गए.
एजेंट आबिद ने टॉपअप के लिए श्याम सिंह से दस्तावेज के साथ चार खाली हस्ताक्षर सहित चेक लिए. श्याम सिंह को बाद में पता चला कि उनके मैनपुरी स्थित भोगांव की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाते में 15.79 लाख रुपये आए हैं. इस पर एजेंट और उसके वरिष्ठ साथी सागर से बात की. सागर सुनिधि फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, केके नगर में कार्यरत है.
उन्होंने बताया कि यह रकम लिमिट के रूप में आई है. कुछ समय बाद खाते से ट्रांसफर हो जाएगी. मगर, बाद में पूर्व में दिए गए चेक से यह रकम खाते से निकाल ली गई. अब एजेंट काॅल रिसीव नहीं कर रहा है. इसके बाद पीड़ित ने थाना सिकंदरा में आरोपी एजेंट और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
इस मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार साही ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी एजेंट और उसके साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. साक्ष्य संकलन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder में मोस्ट वांटेड असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...