आगरा: ताजनगरी के किसान एके-47 से दहशत में हैं. परेशान किसान आए दिन अधिकारियों के साथ ही अब सीएम से गुहार लगा रहे हैं. किसानों की मांग है कि, एके-47 और तस्कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. पहले तो जेब खाली हो रही है. इसके साथ ही फसलें भी बर्बाद होने से पैदावार भी कम हो रही है, जिससे किसान कर्जदार बन रहा है. यह एके-47 और तस्कर बाजार में बिक रहे नकली कीटनाशक हैं. जो शहर और कस्बा के बाजारों में धडल्ले से बिक रहे हैं. इससे छिड़काव करने से कीड़े गिड़ार मर नहीं रही है. किसानों की जेब ढीली हो रही हैं और फसल भी गिड़ार बर्बाद कर रही है. इससे पैदावार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े-औरैया में DIOS पर बिना सदस्यों को सूचना दिए प्रबंध समिति का चुनाव कराने का लगा आरोप
नकली कीटनाशक से बागवानी में भी नुकसान: पिछले महीने राजधानी लखनऊ क्षेत्र में नकली कीटनाशक का खुलासा हुआ था. नकली कीटनाशक आम फसल ही नहीं, बागवानी के लिए भी बेहद हानिकारक होती हैं. क्योंकि, कीटनाशक खरीदने से किसान की जेब पर भार पर पड़ता है. जब कीटनाशक नकली होता है. तो उसका असर भी कम होता है. इसके साथ ही फसल को हानि पहुंचाने वाले कीड़े और परजीवी भी नहीं मरते हैं. जिससे फल दागदार या सड़ जाते हैं. इससे किसान को नुकसान होता है.
यहां करें शिकायत: नकली खाद, बीज और नकली कीटनाशक के लिए किसान भाई हर जिले में जिला अधिकारी या जिला कृषि अधिकारी से सीधे शिकायत कर सकते हैं. दोनों अधिकारी से मिल कर शिकायत करें या सबूतों के साथ मोबाइल पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 7302640291 पर भी किसान भाई शिकायत कर सकते हैं. साथ ही डीएम और जिला कृषि अधिकारी यदि किसान भाईयों की शिकायत पर सुनवाई नहीं करते हैं तो कमिश्नर के साथ ही सीएम पोर्टल पर किसान शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-गन्ना किसानों का चीनी मिल पर 35 करोड़ बकाया, पेमेंट न होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी