आगरा : जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में खेत की मेड़ काटने के लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामले में दबंग पक्ष के 10 से अधिक लोगों ने दो चचेरे भाइयों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. डबल हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. सूचना पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है. मृतकों के भाई की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में गुरुवार को जमीनी विवाद खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की गोली मारकर महेश पुत्र कमल सिंह उम्र करीब 45 वर्ष एवं चचेरे भाई दिनेश पुत्र अतर सिंह की हत्या कर दी. डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने दोनों भाइयों को खून से लथपथ अवस्था में सीएससी केंद्र बाह पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी आगरा सुधीर कुमार, एसपी प्रोटोकोल, एवं क्षेत्राधिकारी बाह, पिनाहट सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे, जहां मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी. जांच टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. मृतकों के भाई रामू की तहरीर के आधार पर हत्या के मामले में 14 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है. वहीं गुरुवार देर शाम आगरा परिक्षेत्र महानिरीक्षक नचिकेता झा पुलिस अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
यह है पूरा मामला
मृतकों के भाई राम पुत्र अतर सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें पुलिस को अवगत कराया के गुरुवार को दोपहर भाई महेश अपने खेत पर गए थे. जहां देखा कि दबंग गजेंद्र उर्फ कल्लू एवं घनश्याम ने महेश की खेत की मेड़ को काट लिया था. जिसका उसने विरोध किया तो दबंग पक्ष ने गाली गलौज बहसबाजी शुरू कर दी. जिस पर महेश घर वापस आया और परिजनों को बात बताई. महेश और पुत्र गोविंद, पिता कमल सिंह, भाई दिनेश, खेत पर समझौते के लिए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Agra Double Murder : दिनदहाड़े दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या
आरोप है कि तभी रास्ते में सरसों के खेत में बाजरे के करब के पुंज के पास घात लगाकर बैठे गजेंद्र उर्फ कल्लू एवं घनश्याम पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी. उक्त लोग चिल्ला कर कह रहे थे. कोई भी बच कर नहीं जाना चाहिए. दबंगों द्वारा फायरिंग में गोलियां लगने से भाई महेश और दिनेश घायल हो गए. बाकी सभी लोगों ने खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई अन्य लोगों को एकत्रित होता. देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
यह हुए नामजद
चित्रपुरा में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 14 हत्यारोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिनमें मुख्य गजेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र गंगा सिंह, एवरन सिंह पुत्र गंगा सिंह, घनश्याम पुत्र देवी सिंह, देवी सिंह पुत्र लटूरी सिंह, शिव कुमार पुत्र एवरन सिंह, हुकुम सिंह पुत्र शिव कुमार, विवेक पुत्र गजेंद्र सिंह, बिल्ला पुत्र गजेंद्र सिंह, अशोक पुत्र गंगा सिंह, गौतम पुत्र अशोक सिंह, अश्वनी पुत्र भंवर सिंह, सत्येंद्र पुत्र भंवर सिंह, भूरे पुत्र एवरन सिंह, विजय पुत्र जनक सिंह सभी निवासीगण गांव चित्रपुरा थाना खेड़ा राठौर के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 147, 148,149,506,34 के एक मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी अभी फरार बताए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप