आगरा: ताजनगरी आगरा में एक डॉक्टर के बेटा की फ्लैट की बालकनी में मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था. तभी अचानक वह बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. फ्लैट दूसरी मंजिल पर था. नाबालिग बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नाबालिग बेटे के पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी हैं.
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम के श्री कृष्णा लोक अपार्टमेंट में डॉ. वीरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 207 में रहते हैं. गुरुवार की सुबह बालकनी में उनका 17 साल का बेटा आदित्य सिंह किसी से फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते अचानक आदित्य बालकनी से गिर गया. बेटे की चीख सुनकर परिजन बालकनी में पहुंचे. देखा वह नीचे गिरा पड़ा था. इस पर सभी नीचे पहुंचे. खून से लथपथ बेटे को देख परिजनों में कोहराम मच गया.
अकोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे बेटा आदित्य सिंह बालकनी में गया था. वह फोन पर बात कर रहा था. अचानक से आदित्य की आवाज सुनाई दी. परिजन भाग कर बालकनी में पहुंचे, तो देखा आदित्य नीचे जमीन पर पड़ा था. चीख-पुकार सुनकर अपार्टमेंट के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए.
परिजन आदित्य को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. आदित्य नीट की तैयारी कर रहा था. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा का कहना हैं कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बालकनी से गिरकर युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः चलती कार की छत पर युवक का स्टंट का वीडियो वायरल, टेंपो में बज रहा था तेज म्यूजिक