ETV Bharat / state

आगरा: नवरात्रि पर मन्दिर में पूजा करने के लिए कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर भक्त - मन्दिर का रास्ता खराब

आगरा ग्वालियर रोड पर स्थित ग्राम पंचायत बाद में वर्षों पुराना माता का मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर के प्रति भक्तों की बड़ी आस्था है. भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज भी इस मंदिर का रास्ता कीचड़ और गन्दगी से भरा पड़ा है. श्रद्धालुओं को गंदगी और कीचड़ में होकर ही निकलना पड़ता है.

etv bharat
मंदिर का रास्ता
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:50 PM IST

आगरा: देशभर में नवरात्रि की धूम है, श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ताज नगरी आगरा के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित बाद गांव के ग्रामीण पिछले कई दशकों से गांव की चावंड माता के मंदिर के लिए रास्ता की मांग कर रहे हैं. इस रास्ते को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विधायक और सांसद से शिकायत भी की है. लेकिन आज तक सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मिलकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए.

ग्रामीण श्रद्धालु कीचड़ और गंदगी से होकर मंदिर तक पहुंचते हैं. भक्त धर्मवीर सिंह पहलवान ने बताया है कि माता जी के मंदिर तक पहुंचने का रास्ता कीचड़ में से होकर तय करना मजबूरी बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है. वहीं आज भी हम पिछड़े नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि इस रास्ते पर कब तक प्रशासन या नेताओं की नजर पड़ती है.

रास्ते की मांग करने वाले ग्रामीण मान सिंह, रामवीर सिंह, महताब सिंह, भूरी सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोहन सिंह ने कहा कि अब देखना है कि माता रानी के मन्दिर तक पहुंचने का रास्ता कब तक तैयार हो पाता है. ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मंदिर का रास्ता बनाने की मांग की है.

आगरा: देशभर में नवरात्रि की धूम है, श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ताज नगरी आगरा के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित बाद गांव के ग्रामीण पिछले कई दशकों से गांव की चावंड माता के मंदिर के लिए रास्ता की मांग कर रहे हैं. इस रास्ते को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विधायक और सांसद से शिकायत भी की है. लेकिन आज तक सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मिलकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए.

ग्रामीण श्रद्धालु कीचड़ और गंदगी से होकर मंदिर तक पहुंचते हैं. भक्त धर्मवीर सिंह पहलवान ने बताया है कि माता जी के मंदिर तक पहुंचने का रास्ता कीचड़ में से होकर तय करना मजबूरी बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है. वहीं आज भी हम पिछड़े नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि इस रास्ते पर कब तक प्रशासन या नेताओं की नजर पड़ती है.

रास्ते की मांग करने वाले ग्रामीण मान सिंह, रामवीर सिंह, महताब सिंह, भूरी सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोहन सिंह ने कहा कि अब देखना है कि माता रानी के मन्दिर तक पहुंचने का रास्ता कब तक तैयार हो पाता है. ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मंदिर का रास्ता बनाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.