आगराः जिले में ग्रुप हाउसिंग और अन्य आवासीय योजनाओं का नक्शा स्वीकृत कराकर विकास शुल्क जमा न करने वाले बिल्डरों पर अब शिकंजा कसेगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) बकाएदार बिल्डरों की सूची बना रहा है. एडीए ने इस मामले में 70 बिल्डरों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं. इन बिल्डरों पर 50 करोड़ की बकाएदारी है. इसके साथ ही अन्य बकाएदारों की पड़ताल करके सूची तैयार की जा रही है. बकाएदार बिल्डरों की सूची में करीब 150 नाम शामिल है.
दरअसल, आगरा में बड़ी संख्या में ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने विकास प्राधिकरण से अपनी आवासीय योजना का नक्शा स्वीकृत कराने के बाद भी विकास शुल्क जमा नहीं किया. इससे एडीए की कमाई भी प्रभावित हुई है. इसलिए, एडीए ने ऐसे सभी बकाएदारों की सूची तैयार कराया है. इससे बकाएदार बिल्डरों में खलबली मच हुई है. बकाएदार अपने सूत्रों के जरिए लगातार एडीए की कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं.
बकायेदारी को लेकर आगरा विकास प्रधिकरण सख्तः एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि एडीए ने इन बिल्डरों को कई बार नोटिस जारी किए हैं. लेकिन, इन्होंने बकाये की राशि का भुगतान नहीं की. हालांकि अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन, अब ऐसे ही बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ऐसे 70 बिल्डरों की सूची तैयारी की गई है. इन पर एडीए का करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चल रहा है. इसके साथ ही दूसरे अन्य बिल्डरों की बकाएदारी के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
एडीए की सूची में 150 बिल्डरः एडीए अधिकारियों की मानें तो बकाएदार बिल्डरों की संख्या 150 तक हो सकती है. एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के अनुसार, जो भी बकाएदार बिल्डर है, उनसे वसूली के साथ ही उन्हें काली सूची में डालकर उनकी भविष्य की योजनाओं से डिबार भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अस्पताल में झाड़-फूंक से इलाज के मामले पर डिप्टी सीएम सख्त, दो नर्सों पर गिरी गाज