आगराः जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया (Agra Delhi highway accident). आगरा-दिल्ली हाईवे पर खड़े टैंकर में सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस पीछे से घुस गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे का लाइव वीडियो घटनास्थल के सामने मौजूद एक होटल के सीसीटीवी में कैद हो गया. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि धुंध और चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से मथुरा जा रही थी. आगरा-दिल्ली हाईवे पर कुबेरपुर के पास अचानक चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद बस हाईवे पर खड़े टैंकर में पीछे से घुस गई. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, गुरुवार सुबह सवा छह बजे होटल के सामने हाईवे पर एक टैंकर खड़ा था. वहां पुलिस की गाड़ी भी मौजूद थी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी आगे बढ़ी, वैसे ही फिरोजाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस सड़क पर खड़े टैंकर में पीछे से घुस गई. हादसा कितना भीषण था इसका अदांजा सीसीटीवी फुटेज देखकर लगाया जा सकता है.
हादसे में कानपुर की महिर्ष दयानंद एफ-2 निवासी दयानंद विहार निवासी राकेश कुमार और कानपुर में बेकनगंज क्षेत्र के अंसार नगर निवासी मोहम्मद जमीर अंसारी की मौत हो गई. जबकि, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ेंः मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 की मौत, 4 घायल