आगराः जिले की क्रिकेटर बेटियों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टी-20 महिला चैलेंज की टीमें घोषित कर दी. जिसमें हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और आगरा की बेटी इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को टीम वेलोसिटी की कमान दी है. इसके साथ ही आगरा की इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव को ट्रेल ब्लेजर्स टीम की उपकप्तान बनाया है. आगरा की बेटी राशि कनौजिया को हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज में जगह मिली है. इससे आगरा के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.
बता दें कि, 23 मई से 28 मई टी-20 महिला चैलेंज होगी. जिसके सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें टीम वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स टीम और टीम सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. इस साल टी-20 महिला चैलेंज में 12 इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर, नेशनल महिला क्रिकेटर की तीन टीमें बनाई हैं. जिनमें 16-16 महिला क्रिकेटर शामिल हैं. टी-20 महिला चैलेंज में आगरा की तीन बेटियों अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जौहर दिखाएंगी. इसको लेकर आगरा के क्रिकेटर्स और क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हैं. आगरा की बेटियां लगातार किक्रेट के फलक पर आगरा कर नाम रोशन कर रही हैं.
पढ़ेः ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है लखनऊ मेट्रो
यह चुनी गई टीमें
टीम वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी.नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्डट, माया सोनवने, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्र.
टीम सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी.
ट्रेल ब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मल्लिक, एसबी. पोखरकर.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप